बजाज आलियांज दुनिया भर में देगी बीमा कवरेज, ‘ग्लोबल हेल्थ केयर’ लॉन्च
मुंबई- भारत के प्रमुख निजी सामान्य बीमा कंपनियों में से एक बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने अपने विशिष्ट स्वास्थ्य बीमा प्रोडक्ट ‘ग्लोबल हेल्थ केयर’ के लॉन्च की घोषणा की। ग्लोबल हेल्थ केयर एक व्यापक स्वास्थ्य क्षतिपूर्ति बीमा प्रोडक्ट है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (भारत के बाहर) और घरेलू स्तर पर (भारत के भीतर) हेल्थ केयर प्रोवाइडर से प्राप्त योजना के साथ-साथ आपातकालीन उपचार के लिए पॉलिसीधारक को निर्बाध कवर प्रदान करता है।
इस प्रोडक्ट की खासियत यह है कि यह बीमित सदस्यों को विदेश में या भारत में किसी भी उपचार कराने की अनुमति देता है और इस प्रकार दुनिया भर में कहीं भी सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है। बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस ने कंपनी के अद्वितीय और ग्लोबल हेल्थ केयर प्रोवाइडर नेटवर्क और गुणवत्ता दावा निपटान क्षमताओं के माध्यम से अपने पॉलिसीधारकों को एक सहज दावा अनुभव प्रदान करने के लिए आलियांज पार्टनर्स के साथ सहयोग किया है।
ग्लोबल हेल्थ केयर प्रोडक्ट भारतीय बाजार में उपलब्ध बीमा राशि की सबसे विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जो 37.50 लाख रुपये से शुरू होकर 3.75 करोड़ तक है। यह प्रोडक्ट ‘इंपीरियल प्लान’ और ‘इंपीरियल प्लस प्लान’ नामक दो योजनाओं के साथ उपलब्ध है जो अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू दोनों तरह के कवर प्रदान करते हैं।
प्रोडक्ट के दृष्टिकोण से इन प्लांस के बीच बुनियादी अंतर यह है कि इम्पीरियल प्लस प्लान एक हाई एंड प्लान है जिसमें उच्च बीमा राशि विकल्प के साथ-साथ अड्वान्स सुविधाएं प्रदान की जाती है। ‘इंपीरियल प्लान’ और ‘इंपीरियल प्लस प्लान’ के लिए घरेलू कवर में रोगी के अस्पताल में भर्ती होने के उपचार, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च जैसे एम्बुलेंस (हवाई और सड़क), डे केयर प्रक्रियाएं, जीवित दाता चिकित्सा लागत, आधुनिक उपचार के तरीके और टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट, मानसिक बीमारी का उपचार और मेडिकल पुनर्वास के खर्चे वहन किये जाते हैं।
घरेलू कवर की एक अन्य विशेषता यह है कि यह एक विशेष सुविधा के रूप में आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक अस्पताल में भर्ती भी प्रदान करता है। इसके अलावा, घरेलू उपचार के दौरान रोगी अपनी बीमारी के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं में शिफ्ट होने का विकल्प चुन सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय कवर अतिरिक्त रूप से डेंटल कवर (वैकल्पिक), इनबिल्ट ओपीडी कवर और अन्य उन्नत सुविधाएँ जैसे इन-पेशेंट कैश बेनिफिट, राहत देखभाल, मेडिकल रीपैट्रीऐशन पार्थिव शरीर का ट्रैन्स्पर्टैशन, बीमित बच्चे के साथ रहने वाले एक माता-पिता के लिए आवास की लागत, एयर एम्बुलेंस और मेडिकल ईवैक्युयेशन और अन्य के बीच कवर के क्षेत्र के बाहर आपातकालीन उपचार जैसे लाभ प्रदान करता है।
बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तपन सिंघेल ने कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि सर्वोत्तम मेडिकल केयर से लोगों की जिंदगी जीने के अवसर बढ़ाती हैं और उनके जीवन स्तर में भी सुधार करती है। हम में से बहुत से लोग अपने प्रियजनों और खुद के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रीट्मेंट पाना चाहते हैं, लेकिन हम शायद ही कभी बड़े खर्चों को देखते हुए इसका विकल्प चुनते हैं और यह संभावित रूप से किसी व्यक्ति की लाइफ सेविंग को कम कर देता है।
हमारा ग्लोबल हेल्थ केयर प्रोडक्ट इन्हीं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और यह आपको पैसे की चिंता किए बिना दुनिया में कहीं भी सर्वश्रेष्ठ ट्रीट्मेंट चुनने में राहत प्रदान करता है। इंटरनेशनल क्लेम्स के लिए हमने एलियांज पार्टनर्स के साथ टाइ अप किया है और इसका उद्देश्य यही है कि हमारे नागरिकों को भारत के बाहर भी सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं मिलें और उन्हें किसी भी चिंता से मुक्त क्लेम सेटल्मन्ट हो जाए।
ग्लोबल हेल्थ केयर पॉलिसीधारकों को यूएसए सहित वर्ल्डवाइड कवर और यूएसए को छोड़कर वर्ल्डवाइड कवर का चुनाव करने का विकल्प प्रदान करता है। यह प्रोडक्ट भारत में रहने वाले भारतीयों को 1 वर्ष की पॉलिसी कवर अवधि के लिए व्यक्तिगत आधार पर उपलब्ध बीमा राशि के साथ पेश किया जाता है। वयस्कों के लिए आयु 18 से 65 वर्ष है और आश्रित बच्चों के लिए लाइफटाइम ऑप्शन के साथ 3 महीने से 30 वर्ष तक है।
ग्लोबल हेल्थ केयर प्रोडक्ट में कैशलेस और रीइमबर्सस्मेंट क्लेम विकल्प उपलब्ध हैं। मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर प्रीमियम के भुगतान के लिए ईएमआई सुविधा भी दी गई और जीएसटी को छोड़कर, प्रीमियम 39,432 रुपये से शुरू होता है। यदि परिवार के दो या अधिक सदस्य पॉलिसी का विकल्प चुनते हैं तो अतिरिक्त 5% की छूट लागू होगी।