एवरेडी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया, बर्मन ग्रुप खरीदने की दौड़ में   

मुंबई- एवरेडी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) आदित्य खेतान और अमृतांशु खेतान ने इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि बर्मन ग्रुप कंपनी को टेकओवर की तैयारी कर रहा है। एवरेडी कंपनी बीएम खेतान ग्रुप के नियंत्रण में पिछले 20 सालों से थी। 1993 में खेतान ने इसे यूनियन कार्बाइड इंडिया से लिया था और बाद में इसका नाम एवरेडी रखा।  

बता दें कि बैंकों ने कर्ज वसूलने के लिए गिरवी पड़े खेतान की कंपनी के शेयर बेच दिए थे। वित्तवर्ष 2021 तक एवरेडी पर 418 करोड़ रुपए का कर्ज था। इसने ओपन ऑफर में 5.26% हिस्सा के लिए 122.30 करोड़ रुपए का निवेश किया है। डाबर ग्रुप की बर्मन कंपनी ने दो दिन पहले ही कंपनी को खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाई थी। उसके बाद आदित्य और अमृतांशु खेतान ने इस्तीफा दे दिया है। एवरेडी ग्रुप कोलकाता की पुरानी कंपनी है जो बैटरी आदि बनाती है। बर्मन फैमिली 604 करोड़ रुपए में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी।  

डाबर इंडिया के वाइस चेयरमैन मोहित बर्मन ने कहा कि हमारा इरादा सिर्फ कंपनी के कंट्रोल को हाथ में लेने का है। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड में खासीक्षमताएं हैं। हमें लगता है कि हम इसमें वैल्यू जोड़ने और इस बिजनेस को अगले लेवल पर ले जाने में सक्षम होंगे। कंपनी के बोर्ड में बदलाव की संभावना परबर्मन ने कहा कि ऑफर पूरा होने पर उनकी बोर्ड में बदलाव की योजना है।  

हम बोर्ड में तीन सीटों की मांग कर रहे हैं और हम चेयरमैन नियुक्त करेंगे। एवरेडीपर बड़ा दांव लगाने की वजह पूछने पर बर्मन ने कहा कि हम लंबे समय से शेयरहोल्डर हैं और हमें लगा कि कंपनी को अब सही दिशा की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि ग्रुप की फाइनेंशियल दिक्कतों के बावजूद इसकी स्थिति अच्छी है। हमें कंपनी का भविष्य अच्छा नजर आता है। 

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि सुवामोय साहा फिलहाल नए MD के रूप में चार्ज लेंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के मुताबिक, कंपनियों में 25% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने पर ओपन ऑफर लाना होता है। कंपनी 5.26% के लिए यह ऑफर लाएगी। इसके बाद उसकी हिस्सेदारी एवरेडी में 25.11% हो जाएगी। 

एवरेडी में बर्मन ग्रुप पहले से ही सबसे बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनी है। इसके पास 19.85% हिस्सा है। ओपन ऑफर के लिए लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल है। कंपनी 320 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर लाई है जिसके तहत वह 11.38 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदेगी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *