इस शेयर ने 45 दिन में 100 रुपए को 200 रुपए बनाया, देखिए कौन सा है स्टॉक
मुंबई- साल 2022 के डेढ़ महीनों में ही अब तक कई शेयर सामने आ चुके हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को दोगुना यानी 100 पर्सेंट से भी अधिक का रिटर्न दिया है। आईटी कंपनी मैगेलैनिक क्लाउड ने 2 गुना का फायदा दिया है।
1 जनवरी 2022 को यह एनएसई पर 75.45 रुपये के भाव पर थे, जो अब 294.70 रुपये पर पहुंच गए। इस तरह यह शेयर साल 2022 की शुरुआत के बाद से अब तक अपने निवेशकों को करीब 290 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। इसी तरह अगर हम पिछले तीन महीने का रिटर्न देखें तो इस दौरान इसके शेयर की कीमत 38.90 रुपये के भाव से करीब 600 फीसदी का भारी उछाल लगाकर 294.70 रुपये के स्तर पर पहुंची है।
मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों में पिछले एक हफ्ते में 21.50 की उछाल आई है और इस दौरान सभी पांचों कारोबारी सत्रों में इसमें अपर सर्किट लगा है। वहीं अगर पिछले एक महीने की बात करें तो इसकी कीमत 101 रुपये से बढ़कर 294.70 रुपये पर पहुंची है, और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को करीब 190 फीसदी का रिटर्न दिया है। जैसा कि ऊपर बताया गया है, इस साल मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों की कीमत 290 फीसदी और पिछले तीन महीने में 600 फीसदी बढ़ी है।
अगर प्राइस हिस्ट्री से अनुमान लगाए तो अगर किसी निवेशक ने सिर्फ एक हफ्ते पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होगा तो उसका निवेश आज बढ़कर 1.21 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इसमें एक लाख रुपये लगाया होता तो उसका निवेश आज बढ़कर 2.90 लाख रुपये हो गया होता। इसी तरह अगर किसी निवेशक ने नए साल पर इसमें 1 लाख रुपये लगाया होता, तो उसके 1 लाख रुपये आज बढ़कर 3.90 लाख रुपये हो गए होते। वहीं जिस निवेशक ने 3 महीने पहले इस शेयर में एक लाख रुपये होगा, उसके पैसे आज बढ़कर 7 लाख रुपये हो गए होंगे।
मैगेलैनिक क्लाउड एक स्मॉल-कैप आईटी फर्म है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 741 करोड़ रुपये रही है। फिलहाल यह अपने लाइफ टाइम हाई पर कारोबार कर रही है, जबकि इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 37.25 रुपये है।