फिर महंगा होगा मोबाइल फोन रिचार्ज का प्लान, एयरटेल ने दिया संकेत
मुंबई- एक बार फिर मोबाइल फोन का प्लान महंगा होने वाला है। एयरटेल इसकी शुरुआत करेगी। कंपनी एक बार फिर अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी के एक टॉप-लेवल अधिकारी ने कहा कि इस साल टैरिफ को दोबारा महंगा किया जा सकता है।
भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल शुल्क वृद्धि में आगे रहने में हिचकिचाहट नहीं दिखाएगी। कंपनी का इरादा हर ग्राहक से कमाई (ARPU) को 200 रुपए पर पहुंचाने का है। यह अभी 163 रुपए महीने का है। गोपाल विट्टल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 2022 में शुल्क दरें बढ़ेंगी। हालांकि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में नहीं होगा। मुझे उम्मीद है कि अगले दौर की शुल्क बढ़ोतरी होगी।
एयरटेल ने पिछले साल 26 नवंबर को ही अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत में 25% की बढ़ोतरी की थी। इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया था। भारती एयरटेल के सीईओ विट्टल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारा ARPU 2022 में ही 200 रुपए पर पहुंच जाएगा। अगले कुछ साल में हम इसके 300 रुपए पर पहुंचने की उम्मीद करते हैं।
दिसंबर 2021 तिमाही में एयरटेल के भारत में 4जी ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 18.1% बढ़कर 19.5 करोड़ हो गई है। एक साल पहले की समान तिमाही में यह संख्या 16.56 करोड़ थी। विट्टल ने कहा कि कंपनी उपकरणों के अपडेट करने, नेटवर्क और क्लाउड कारोबार पर 2,250 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
वोडाफोन-आइडिया (Vi) भी एक बार फिर अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। कुछ ही दिनों पहले कंपनी के एक टॉप-लेवल अधिकारी ने कहा था कि इस साल टैरिफ को दोबारा महंगा किया जा सकता है, लेकिन यह पिछले साल नवंबर 2021 में किए गए टैरिफ हाइक और मार्केट रिएक्शन पर निर्भर करेगा। वोडाफोन आइडिया (Vi) ने पिछले साल नवंबर में ही अपने प्रीपेड प्लान्स के टैरिफ को 20 से 25% तक बढ़ाया था।