पंजाब नेशनल बैंक ने बचत खाते पर ब्याज दर घटाया, जानिए कितना मिलेगा ब्याज
मुंबई- देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बचत खाता की ब्याज दरों में कटौती करने का फैसला किया है। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.80 से घटाकर 2.75% करने का फैसला किया है। नई दरें 3 फरवरी से लागू हो गई हैं।
3 फरवरी 2022 से सेविंग्स अकाउंट में 10 लाख रुपए से कम सेविंग्स अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.75% हो गई है। वहीं, 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.80% हो गई। इससे पहले जमा पर 2.85% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इससे पहले बैंक ने 1 दिसंबर को बचत खाते पर ब्याज दर में कटौती की थी।
इससे पहले बैंक ने 1 फरवरी से कुछ नियमों में बदलाव किया था। दरअसल, अब अगर आपके अकाउंट में पैसे न होने के कारण किस्त या निवेश फेल हो जाती है तो आपको 250 रुपए पेनल्टी चुकानी होगी। अभी तक ये पेनाल्टी 100 रुपए थी। यानी आज से अब आपको इसके लिए अधिक रकम देना होगा।
उधर, दूसरी ओर PNB और पतंजलि आयुर्वेद ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-एनपीसीआई (NPCI) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए हैं। ये क्रेडिट कार्ड एनसीपीआई के रुपे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। यहां आपको क्रेडिट कार्ड के दो वैरिएंट PNB रुपे प्लेटिनम और PNB रुपे सिलेक्ट मिलेंगे। प्लेटिनम की लिमिट 25,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक जबकि सिलेक्ट कार्ड की लिमिट 50,000 रुपए से 10 लाख रुपए है।