अडाणी विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी से खुलेगा, जानिए इसके बारे में

मुंबई- फॉर्च्यून ब्रांड के नाम से खाने का तेल बनानेवाली FMCG कंपनी अडाणी विल्मर का इश्यू इसी महीने की 27 तारीख को आ सकता है। अडाणी विल्मर गौतम अडानी के अडाणी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है। 

रुचि सोया, HUL, ब्रिटानिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, डाबर इंडिया और नेस्ले इंडिया इस सेक्टर की कुछ लिस्टेड कंपनियां हैं जिनकी टक्कर अडाणी विल्मर से है। कंपनी ऐसे समय में IPO लेकर आ रही है जब कंज्यूमर्स के बीच ब्रांडेड और पैकेज्ड फूड का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। कोरोनावायरस संक्रमण के कारण भी ऐसे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ी है। 

इसका आईपीओ 27 को खुलेगा और 31 जनवरी को बंद होगा। 29 जनवरी कोशनिवार और 30 जनवरी को रविवार है। 1 फरवरी को इस साल बजट पेश होने वाला है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए कंपनी का इश्यू 25 जनवरी को खुलेगा।  

कंपनी की शुरुआत में इश्यू के जरिए 4500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में थी। बाद में कंपनी ने इसे घटाकर 3600 करोड़ रुपए कर दिया। यह IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। कंपनी सिर्फ जनरल कॉरपोरेट के कामकाज के लिए शेयर बेचेगी। कंपनी का मकसद 2027 तक सबसे बड़ी फूड कंपनी है। अडाणी ग्रुप की यह सातवीं कंपनी है जो लिस्ट होने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *