AGS ट्रांजेक्ट का IPO पहले दिन 88 पर्सेंट भरा 166-175 रुपए है भाव

मुंबई- AGS ट्रांजेक्ट का IPO कल से खुल गया है। पहले दिन यह 88 % भरा है। 166 से 175 रुपए पर इसके शेयर्स मिल रहे हैं। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 1.32 गुना पैसा लगाया है। यह इश्यू शुक्रवार को बंद होगा।  

कंपनी ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 204 करोड़ रुपए जुटाए थे। इसका लक्ष्य बाजार से 680 करोड़ रुपए जुटाने का है। पहले घंटे में रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का करीबन 62% निवेश किया है। इसमें कंपनी के प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। यानी यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है।  

इस साल का और पिछले एक महीने में यह पहला इश्यू है। ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने एक नोट में कहा कि, हमारा मानना है कि लंबे समय में यह शेयर ठीक रहेगा।AGS के सेक्टर वाली कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट नहीं हैं। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि एटीएम बिजनेस में इसे घाटा होगा। डिजिटल पेमेंट बिजनेस में देरी इसका एक प्रमुख जोखिम वाला मामला दिख रहा है।  

कोविड-19 की वजह से AGS के बिजनेस पर असर दिखा है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि जैसे ही कोरोना के प्रतिबंधों में ढील होगी, एटीएम की संख्या बढ़ेगी और इसका फायदा इस कंपनी को होगा। इसके पास डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट और सेवाओं का पोर्टफोलियो है। रेवेन्यू के तमाम रास्ते हैं। चॉइस ब्रोकिंग ने इसे लंबे समय के लिए खरीदने की सलाह दी है।  

वित्तवर्ष 31 मार्च 2020 को कंपनी का रेवेन्यू 1,833 करोड़ रुपए था जबकि इसका फायदा 83 करोड़ रुपए था। 2021 में रेवेन्यू 1,797 करोड़ और फायदा 54.7 करोड़ रुपए था। 31 अगस्त 2021 तक इसका रेवेन्यू 763 करोड़ रुपए था लेकिन घाटा 18 करोड़ रुपए का था। एक फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर इसके लिस्ट होने की उम्मीद है।  

साल 2021 में कुल 63 कंपनियों ने बाजार से 1.2 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे। 2020 के मुकाबले यह रकम चार गुना ज्यादा था। सबसे बड़ा इश्यू पेटीएम का रहा, जिसने 18,300 करोड़ रुपए जुटाई थी। इस साल करीबन दो दर्जन कंपनियां मार्च तक अपने इश्यू ला सकती हैं। इसमें ओयो, वेदांत फैशन, अडाणी विल्मर, पारादीप आदि हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *