एचडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही में 10,342 करोड़ का फायदा
मुंबई- निजी सेक्टर के बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक को तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर 2021 के बीच 10,342 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक को 8,758 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।
बैंक ने शनिवार को रिजल्ट जारी किया। इसने बताया कि इस दौरान ब्याज से इसकी शुद्ध कमाई यानी एनआईआई 18,444 करोड़ रुपए रही, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 16,317 करोड़ रुपए थी। इसका कुल रेवेन्यू 23,760 करोड़ रुपए से बढ़कर 26,627 करोड़ रुपए रहा है।
बैंक ने बताया कि उसका ग्रॉस एनपीए भी इसी दौरान बढ़ गया है। यानी बुरे फंसे कर्ज का मामला 0.81 पर्सेंट से बढ़कर 1.26 पर्सेंट पर पहुंच गया है। बैंक का यह रिजल्ट अनुमानों के मुताबिक रहा। इसका शुद्ध एनपीए 0.37 पर्सेंट रहा जो कि एक साल पहले 0.09 पर्सेंट था।
बैंक ने दिसंबर तिमाही तक कुल 12.6 लाख करोड़ रुपए की उधारी दी थी। इसमें 16.5 पर्सेंट की बढ़त है। इसका रिटेल लोन सालाना 13.3 पर्सेंट की दर से बढ़ा है, जबकि कमर्शियल लोन 29.4 पर्सेंट की दर से बढ़ा है। रूरल बैंकिंग का लोन भी इसी दौरान 29 पर्सेंट की दर से और कॉर्पोरेट को दिए जाने वाले लोन में 7.5 पर्सेट की दर से बढ़त हुई है।