शराब बनाने वाली कंपनी में मिल सकता है 1.70 गुना का रिटर्न

मुंबई- आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने रेडिको खेतान पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रेडिको खेतान ने पिछले कुछ सालों में अपनी मजबूत ब्रांड पहचान बनाई है। यह शराब बनानेवाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है।  

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस मल्टीबैगर स्टॉक पर पॉजिटीव नजरिया रखता है। इस साल अब तक इस शेयर में 154 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि अगले 12 महीने में इस शेयर में 1450 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। पिछले 2 साल से कंपनी अपनी प्रीमियम ब्रैंड के पोर्टफोलियो में लगातार विस्तार कर रही है और इसमें कई नए प्रीमियम ब्रांड जोड़े है।  

इसके अलावा कंपनी ने कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट (सुपर प्रीमियम कैटेगरी) में भी प्रवेश कर लिया है जिसके चलते सुपर प्रीमियम व्हिस्की कैटगेरी में कंपनी की मजबूत ब्रांड बनेगी। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि लीकर खपत बढ़ने से लिकर सेक्टर में अच्छी कीमत देखने को मिल रही है। ग्राहकों की खर्च करने की क्षमता बढ़ने के साथ अच्छे लिकर ब्रांड्स पर लोग खर्च बढ़ाते नजर आ रहे है। जिसका फायदा रेडिको खेतान जैसे विदेशी शराब बनाने वाली भारतीय कंपनियों को मिलेगा।  

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी को पहले ही व्हिस्की और वोडका दोनों सेगमेंट के प्रीमियम कैटेगरी में अच्छी सफलता मिली है। इसमें मैजिक मोमेंट्स वर्व और 8 PM प्रीमियम ब्लैक का अहम योगदान है। इसके साथ ही रेडिको लगभग कर्ज मुक्त स्थिति के करीब आ रही है। इसके अलावा कंपनी भारत में बने भारतीय शराब और ब्लक अलकोहल की बड़ी सप्लायर है जिसका आगे इसको फायदा मिलता दिखेगा। 

रेडिको खेतान के अलावा आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज एक दूसरी शराब कंपनी युनिट स्पिरिट पर भी बुलिश है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने यूनिट स्पिरिट पर 1,050 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *