जनरल बिपिन रावत का निधन, हेलीकाप्टर में सवार सभी लोग मारे गए
मुंबई- हेलीकाप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत की मौत हो चुकी है। इसमें सवार सभी लोगों के माने जाने की खबर है। हालांकि 11 लोगों की मौत को कन्फर्म कर दिया गया है। शुरुआती खबरों में इस तरह की बातें सामने आई हैं। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर उनके निधन की पुष्टि कर दी गई है ।
हम बता रहे हैं कैसे हेलीकॉप्टर जला। फोटो में देखिए हेलीकाप्टर की तमाम तस्वीरें।
तमिलनाडु के कन्नूर में बुधवार को सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ सवार थे। पहले रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में 4 अफसरों की मौत हो गई थी। फोटो में स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीम के साथ आग बुझाते नजर आए।
जिस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत सवार थे, वह MI-17 सीरीज का हेलिकॉप्टर है। इस हेलिकॉप्टर को सोवियत संघ में बनाया गया था। भारत 2012 से इसे इस्तेमाल कर रहा है। यह मीडियम ट्विट टर्बाइन हेलिकॉप्टर है, जिसमें दो इंजन होते हैं। इस हेलिकॉप्टर को ट्रांसपोर्ट और बैटल दोनों ही रोल में इस्तेमाल किया जाता है।
तकनीकी तौर पर MI-17 को इसके पिछले वर्जन MI-8i में सुधार करके विकसित किया गया था। इस चॉपर में भारी बोझ उठाने की क्षमता है। भारत ने कारगिल युद्ध के समय पाकिस्तानी घुसपैठियों पर अटैक के लिए MI-17 का इस्तेमाल किया था। दुश्मन की मिसाइल ने एक MI-17 चॉपर को मार गिराया था। इसके बाद ही भारत ने अपने फाइटर जेट को हमले के लिए भेजा था। भारत में इसे VIP ट्रांसपोर्ट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।