एक्सिस बैंक के शेयर में मिलेगा 64% का रिटर्न, जा सकता है 1100 रुपए पर
मुंबई- पिछले एक महीने से गिर रहे एक्सिस बैंक के शेयर में 64% का फायदा मिल सकता है। यानी यहां से यह शेयर 1,110 रुपए के पार जा सकता है। बुधवार को यह शेयर 3.5% की बढ़त के साथ 678 रुपए तक गया था। जबकि हाल के समय में यह 800 रुपए से ज्यादा भाव पर था।
एक्सिस बैंक का शेयर अपने प्रतिद्वंदी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की तुलना में 30% कम वैल्यूएशन पर पर कारोबार कर रहा है। एक्सिस बैंक को सितंबर तिमाही में 3,133 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। उसके इतिहास में यह किसी एक तिमाही में अब तक का रिकॉर्ड लाभ रहा। एक साल पहले की तुलना में इसमें 86% की बढ़त आई थी।
बैंक का बुरा फंसा कर्ज यानी ग्रॉस एनपीए 3.53% रहा। यह पिछले 5 सालों में सबसे कम रहा। इसका डिपॉजिट ग्रोथ 18% रहा लेकिन उधारी में बढ़त 10% की रही। ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने कहा कि आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की अर्निंग की क्वालिटी में सुधार दिखा है। हालांकि इसने दोनों बैंकों के शेयर्स को खरीदने की सलाह दी है।
इस ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, दोनों बैंकों के शेयर्स की कीमतें 50% बढ़ सकती हैं। लेकिन एक्सिस बैंक के शेयर्स ज्यादा बढ़ेंगे। एक्सिस बैंक का शेयर 25 अक्टूबर को 866 रुपए पर था। तब से इसमें 24% की गिरावट आ चुकी है। जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर की कीमत हाल में 30% बढ़ चुकी है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एक्सिस बैंक का वैल्यूएशन अभी काफी आकर्षक है। हाल में इसके शेयर्स की कीमतें गिरने से यह और आकर्षक हो गया है।
इस ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि बैंक की ग्रोथ लगातार बनी रहेगी। क्योंकि इकोनॉमिक रिकवरी दिख रही है। बैंक में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 51.38% है। इसका रिटेल बिजनेस का फ्रेंचाइजी मजबूत हो रहा है। इसके कुल लोन में रिटेल लोन का हिस्सा 56% है। इसमें होम लोन ज्यादा है। रिटेल फीस बैंक की कुल फीस में 63% है। मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के शेयर का लक्ष्य 975 रुपए रखा है जबकि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर का लक्ष्य एक हजार रुपए है।
मोतीलाल ओसवाल के हिसाब से एक्सिस बैंक के शेयर में 48% की बढ़त दिख सकती है। सीएलएसए ने 1,080 रुपए का लक्ष्य रखा है। जेफरीज ने 1,020 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। यानी सबसे ज्यादा 64% का रिटर्न जेफरीज के आधार पर मिलेगा। पिछले हफ्ते क्रेडिट सुइस ने कहा था कि एक्सिस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।