एक घंटे के लिए शेयर बाजार में निवेश का बनेगा मुहूर्त, जानिए कब कर सकते हैं आज कारोबार

मुंबई- दिवाली की वजह से शेयर बाजार में आज और शुक्रवार को बंदी रहेगी। इसके बाद शनिवार और रविवार की वजह से बाजार बंद रहेगा। इस तरह से चार दिनों तक बाजार लगातार बंद रहेगा। पर आज आप दिवाली के दिन एक घंटे का कारोबार कर सकते हैं। 

दीपावली पर शेयर बाजार बंद होने के बावजूद शाम में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन होता है। इस एक घंटे में निवेशक अपना निवेश करके बाजार की परंपरा को निभाते हैं। एक्सचेंजों के मुताबिक 4 नवंबर को शाम 6.15 से 7.15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। जबकि 4 नवंबर को शाम 6.00 से 6.08 बजे प्री-ओपन ट्रेड होगा। 

मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में निवेश को शुभ माना जाता है। इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर निवेशक शेयर खरीदते हैं। मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक खास समय तय किया जाता है। छोटे से लेकर बड़े निवेशक तक इस शुभ मौके पर वैल्यू वाले स्टॉक खरीदते हैं और उसे लंबे समय तक रखते हैं।

विशेष मुहूर्त में ग्रहों की स्थिति ऐसी होती है कि इस मौके पर किया गया निवेश फायदा देता है। बता दें कि इस बार दिवाली के साथ सम्वत 2078 शुरू होने जा रहा है। हालांकि दो दिनों से बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 60 हजार के नीचे और निफ्टी 18 हजार के नीचे बंद हुआ। इस खास मुहूर्त के दौरान किया गया निवेश बहुत शुभ माना जाता है। बाजार के जानकारों के अनुसार, मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन कारोबारी निवेश का आंकलन करने के बाद ही मार्केट में उतरते हैं। परंपराओं को मानने वाले इन्वेस्टर पहला ऑर्डर अक्सर खरीद का देते हैं।

निवेशक अक्सर दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं और किसी नए कारोबार की शुरुआत करते हैं। हिंदू परंपरा के अनुसार दिवाली के शुभ दिन किसी कारोबार की शुरुआत करने से व्यापारी साल भर मुनाफा कमा सकते हैं। कारोबारी इस दिन अपने बहीखाते की पूजा करते हैं। शेयर बाजार में भी ब्रोकर मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले बहीखातों की पूजा करते हैं जिसे ‘चोपड़ा पूजा’ कहते हैं।

साल में हाउसिंग और बैंकिंग थीम निवेशकों के लिए बेहतर होसकती है। इस सेक्टर के शेयर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। ब्याज दरें निचले स्तरों पर है, दोनों सेक्टर का आउटलुक सुधर रहा है। इंफ्रा सेक्टर पर नजर रखें। सरकार इंफ्रा पर खर्च बढ़ा रही है। मिडकैप कंपनियों की बैलेंसशीट में सुधार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *