मारुति सुजुकी का शुद्ध फायदा 65.35% घटकर 475 करोड़ रहा

मुंबई- मारुति सुजुकी के मुनाफे पर चिप की कमी का असर दिखा है। कंपनी का फायदा दूसरी तिमाही में 65.35% घट गया है। यह 475.30 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले इसी समय में कंपनी को 1,371.60 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। हालांकि खराब रिजल्ट के बावजूद कंपनी का शेयर 2% बढ़त के साथ 7,435 रुपए पर कारोबार कर रहा था। 

जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान मारुति सुजुकी ने बताया कि उसकी कुल बिक्री 9.09% घटी है। कुल बिक्री 17,689 करोड़ रुपए रही जो कि एक साल पहले 19,297.80 करोड़ रुपए थी। मार्जिन 4.1% पर स्थिर रही। जून तिमाही में कंपनी को 440 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।  

कंपनी ने कहा कि कमोडिटी की बढ़ी कीमतों और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की वजह से उसके मुनाफे पर असर दिखा है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 379,541 कारों की बिक्री की थी। घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 320,133 यूनिट रही। एक्सपोर्ट की बिक्री 59,408 रही। एक्सपोर्ट की बिक्री किसी भी एक तिमाही में सबसे ज्यादा रही। कुल बिक्री में कांपैक्ट कारों की बिक्री सबसे ज्यादा रही। कांपैक्ट कारों की 1.36 लाख बिक्री हुई थी।  

सितंबर तिमाही के दौरान कमोडिटी की कीमतें अचानक बढ़ गईं। इसमें स्टील, अल्युमिनियम और अन्य मेटल्स की कीमतें शामिल रहीं। कंपनी ने कहा कि वह इन बढ़ी हुई कीमतों को ज्यादातर खुद सहन किया। ग्राहकों पर इसका भार काफी कम डाला गया। मारुति सुजुकी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की कमी से करीबन 1.16 लाख कारों का प्रोडक्शन नहीं हो पाया। कंपनी के पास 2 लाख से ज्यादा ग्राहकों की बुकिंग ऑर्डर की डिलीवरी अभी बाकी है।  

एक साल पहले कोविड की वजह से कंपनी की बिक्री पर असर दिखा था। कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 816 करोड़ रुपए का फायदा कमाया। जबकि एक साल पहले इसी समय में 1,122 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। अप्रैल से लेकर सितंबर तक के 6 महीने में कंपनी ने कुल 733,155 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें से घरेलू बाजार में 6.28 लाख कारों की बिक्री हुई जबकि 1.04 लाख यूनिट एक्सपोर्ट की गई। इस दौरान कुल बिक्री 36,096 करोड़ रुपए रही जबकि एक साल पहले 21,368 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी।  

कंपनी ने बताया कि एक साल पहले सितंबर तिमाही में कुल बिक्री की तुलना में मटेरियल की लागत 74% थी जो इस साल सितंबर तिमाही में 80.4% हो गई। एक साल पहले कुल बिक्री की तुलना में शुद्ध फायदा 7.8% था जो अब 2.5% हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *