एक नवंबर को तीन आईपीओ खुलेंगे, जानिए कौन-कौन से इश्यू आएंगे

मुंबई- एक नवंबर को तीन कंपनियों के आईपीओ आएंगे। इसमें सबसे बड़ा आईपीओ पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक का होगा। ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर और फिनटेक प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार नए इश्यू से 3,750 करोड़ रुपए और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 1,900 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाना चाहती है। यानी कुल 5,450 करोड़ रुपए कंपनी जुटाएगी।

पीबी फिनटेक पॉलिसीबाजार के साथ-साथ फिनटेक प्लेटफॉर्म पैसाबाजार भी चलाता है। कंपनी को इस महीने की शुरुआत में पब्लिक इश्यू के लिए सेबी की हरी झंडी मिली थी। इस वित्तीय वर्ष में अब तक 25 कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाया है। पॉलिसीबाजार के साथ ही दो अन्य कंपनी SJS एंटरप्राइजेज लिमिटेड और सिगाची इंडस्ट्रीज का IPO भी 1 नवंबर को खुलेगा। सभी आईपीओ तीन नवंबर को बंद होंगे।

पीबी फिनटेक ने IPO का प्राइस बैंड 940-980 रुपए प्रति शेयर रखा है। कंपनी के शेयर खरीदने के इच्छुक निवेशक मिनिमम 15 शेयर के लॉट के लिए एप्लाई कर सकते हैं। रिफंड और शेयरों के क्रेडिट होने की शुरुआत 11 नवंबर और 12 नवंबर बताई गई है।

इश्यू का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व रखा गया है। रिटेल इन्वेस्टर पूरे इश्यू के सिर्फ 10% के लिए बिड कर सकेंगे। SJS एंटरप्राइजेज लिमिटेड की IPO से 800 करोड़ जुटाने की तैयारी है। इसका प्राइस बैंड 531 से 542 रुपए रखा गया है। वहीं सिगाची इंडस्ट्रीज 125 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 161 से 163 रुपए हैं।

इससे पहले 28 अक्टूबर से नायका का और 29 से फिनो पेमेंट्स का आईपीओ खुलेगा। इस तरह से एक हफ्ते के भीतर 5 आईपीओ में पैसा लगाने का मौका मिलेगा। नायका 1,085 से 1,125 रुपए पर और फिनो 531 रुपए पर आईपीओ लाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *