सेबी ने CNBC के एंकर प्रदीप पंड्या सहित 5 पर लगाया प्रतिबंध, पंडया अभी ET नाऊ स्वदेश में

मुंबई- सीएनबीसी चैनल में शेयरों के मेनिपुलेशन को लेकर खूब खेल चलता है। इससे निवेशकों को जमकर नुकसान होता है। सेबी ने सोमवार को सीएनबीसी के पूर्व एंकर प्रदीप पंड्या सहित 5 लोगों पर शेयर बाजार में कारोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही इन पर 8.4 करोड़ रुपए को जब्त करने का भी आदेश दिया है।  

सेबी ने एंकर प्रदीप पंड्या, अल्पेश फुरिया, मनीष फुरिया, अल्पा फुरिया, अल्पेश वासनजी फुरिया एचयूएफ और मनीष वी फुरिया को अगले आदेश तक प्रतिभूतियों की खरीद, बिक्री या लेनदेन करने से रोक दिया गया है। प्रदीप पंडया अगस्त 2021 तक ‘सीएनबीसी आवाज’ में विभिन्न शो के होस्ट / सह-होस्ट थे, जबकि अल्पेश वासनजी फुरिया टेलीविजन चैनल पर अतिथि / बाहरी विशेषज्ञ के रूप में दिखाई दिए और अपने ट्विटर हैंडल पर स्टॉक सिफारिशें दीं। 

इससे पहले इसी साल जनवरी में सेबी ने सीएनबीसी आवाज के ही एंकर हेमंत घई सहित कई लोगों पर कारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया था। साथ ही हेमंत घई को 3 करोड़ रुपए वापस करने का आदेश दिया था। (https://www.arthlabh.com/2021/01/17/cnbc-awaaz-tv-anchor-hemant-ghai-stock-trading-fraud-all-you-need-to-know/

दिसंबर 2020 में, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने एक रिपोर्ट भेजी थी जिसमें उसने अल्पेश फुरिया और संबंधित संस्थाओं की व्यापारिक गतिविधियों का विश्लेषण किया था। यह पाया गया कि प्रथम दृष्टया उनके व्यापार और ‘सीएनबीसी आवाज’ पर उनके शो ‘पांड्या का फंडा’ पर प्रदीप द्वारा प्रदान की गई सिफारिशों के बीच एक मजबूत संबंध था। 

प्रदीप पंड्या सोमवार से टाइम्स ग्रुप के शुरू हुए बिजनेस हिंदी चैनल ईटी नाऊ स्वदेश में एंकरिंग शुरू किए हैं और सोमवार को ही सेबी ने आदेश जारी कर दिया। सूत्रों के मुताबिक, सेबी अन्य बिजनेस चैनलों पर चल रहे शेयरों की खरीदी बिक्री संबंधी सलाहों की निगरानी कर रही है और जल्द ही उन पर एक्शन लिया जाएगा।  

सेबी ने आदेश में कहा कि अल्पेश फूरिया सभी से एक कनेक्टेड पर्सन के रूप में काम करते थे। वे कंपनियों की संबंधित संवेदनशील जानकारियों को साझा करते थे। प्रदीप पंड्या सीएनबीसी आवाज में एंकरिंग करते थे। सेबी ने पाया की यह एक मोडस ऑपरेंडी के तहत काम होता था। सेबी ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के दौरान पंडया और अन्य की जांच की थी। प्रदीप पंड्या सारी जानकारी अल्पेश को देते थे। प्रदीप पंड्या अपने शो में उन्हीं शेयरों को खरीदने की सलाह देते थे।  

सेबी ने कहा कि प्रदीप पंड्या और अल्पेश के बीच 1 जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 के बीच कुल 377 कॉल हुए थे। इसमें आधे घंटे बात हुई थी। प्रदीप पंड्या पंड्या का फंडा स्टॉक शो चलाते थे। इन लोगो ने एनआरबी बियरिंग, तमिलनाडु न्यूज प्रिटं, सीसीएल, सहित सैकड़ों शेयरों में इस तरह का काम किया। आज खरीदने की सलाह देते थे और कल बेचने की सलाह देते थे। सेबी ने अपने आर्डर में सभी का बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *