सितंबर में 27 और अक्टूबर में 5 कंपनियों ने आईपीओ के लिए जमा किया कागजात
मुंबई- सितंबर में 27 कंपनियों ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए आवेदन किए हैं। 1 अक्टूबर को 5 कंपनियों ने IPO के लिए सेबी के पास DRHP फाइल किए हैं। जिसमें ओयो ब्रांड चलाने वाली ओरावेल, वेलनेस फॉरेवर मेडिकेयर, BVG इंडिया, उमा एक्सपोर्ट और PKH वेंचर्स शामिल हैं।
होटल बुकिंग ऐप ओयो होटल्स एंड होम्स ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास IPO के लिए अर्जी दे दी है। कंपनी इस IPO के जरिए 8,430 करोड़ रुपए जुटाएगी। ओयो यूनिकॉर्न की लिस्ट में है। यूनिकॉर्न मतलब 1 अरब डॉलर से ज्यादा का वैल्यूएशन वाली कंपनी है। ओयो ब्रांड चलाने वाली ओरावेल एक्सचेंज पर लिस्ट होगी।
रिटेल फॉर्मेसी चेन वेलनेस फॉरेवर मेडिकेयर ने सेबी के पास IPO के लिए आवेदन जमा किया है। कंपनी की IPO के जरिए 1,500-1,600 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी में सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला का निवेश है। IPO में 400 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1.6 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा।
कंपनी में IPO से जुटाए पैसे में 70.20 करोड़ रुपए नए आउटलेट्स खोलने और कैपिटल एक्सिपेंडिचर में खर्च करेगी। वहीं 100 करोड़ रुपए कर्ज चुकाने में खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा 121.90 करोड़ रुपए वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल होंगे। कंपनी के पास 23 शहरों में 234 स्टोर हैं, जिनमें करीब 4,600 कर्मचारी काम करते हैं। यह करीब 67 लाख ग्राहकों को सेवा देती है।
देश की बड़ी इंटीग्रेटेड सर्विसेज कंपनियों में शामिल BVG इंडिया लिमिटेड ने भी IPO के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट जमा कर दिए हैं। कंपनी की IPO के जरिए 1,200 से 1,300 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। इसमें 200 करोड़ रुपए के नए शेयर्स जारी किए जाएंगे और प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 70 लाख शेयर्स तक का ऑफर फॉर सेल होगा।
IPO से मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने में करेगी। मार्च के अंत तक कंपनी पर 391.62 करोड़ रुपए का कर्ज था। जिसके बाद पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी की कुल इनकम घटकर 1,674.58 करोड़ रुपए थी। कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, हॉस्पैटिलिटी और मैनेजमेंट सर्विसेज में कारोबार करने वाली PKH वेंचर्स भी पीछे नहीं है। कंपनी ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन जमा कर दिया है। कंपनी इस IPO के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाएगी।
एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट का बिजनेस करने वाली उमा एक्सपोर्ट ने भी IPO के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंटस दे दिए हैं। कंपनी की IPO के जरिए 60 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। 2021 के पहले 9 महीने में कुल 44 IPO बाजार में आए जिसमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC भी शामिल है। इन 43 IPO के जरिए कंपनियों ने 78,520 करोड़ रुपए जुटाए हैं।