डेल्टा कॉर्प के शेयर में जबरदस्त तेजी, एक महीने में 82 रुपए बढ़ा

मुंबई- दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनाला ने इस महीने में फिर एक बार कमाई की है। उनका निवेश डेल्टा में जबरदस्त बढ़ा है। इस महीने में डेल्टा का शेयर 82 रुपए बढ़ गया। इससे झुनझुनवाला ने 162 करोड़ रुपए की कमाई की है। शेयर 45 पर्सेंट बढ़त के साथ बंद हुआ।  

गुरुवार को डेल्टा कॉर्प के शेयर 4.13% की तेजी के साथ 263.75 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। सितंबर महीने के शुरुआत में यह स्टॉक 181 रुपये के भाव पर था और तब से यह करीब 82 रुपये चढ़ चुका है और इसने करीब 45 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

डेल्टा कॉर्प एक गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी है। यह कई ब्रांड के तहत कैशिनो और होटल चलाती है। भारत के वॉरेन बफेट कहे जाने वाले झुनझुनवाला एक एसेट मैनेजमेंट फर्म रेयर इंटरप्राइजेज के मालिक भी है। उनके पास डेल्टा कॉर्प के करीब 2 करोड़ शेयर है। इस तरह स्टॉक में पिछले एक महीने में आई बढ़ोतरी से उनकी संपत्ति में करीब 162 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। 

पिछले एक साल के रिटर्न को देखें, तो भी डेल्टा कॉर्प ने सेंसेक्स को आउट परफॉर्म किया है। 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने पिछले एक साल में जहां 55 पर्सेंट का रिटर्न दिया है, वहीं डेल्टा कॉर्प ने पिछले एक साल में 130 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। साल 2021 में यह स्टॉक अभी तक 60 पर्सेंट चढ़ चुका है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स ने 24 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *