सेंसेक्स के 50 से 60 हजार के सफर में इंफोसिस का ज्यादा योगदान

मुंबई- बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 60 हजार के आंकड़े के दौरान चार प्रमुख शेयर्स ने सबसे ज्यादा योगदान दिया। इसमें IT कंपनी इंफोसिस के शेयर ने 30% का योगदान दिया।  

ICICI बैंक के शेयर ने इसी दौरान 30% का योगदान सेंसेक्स में दिया। इंफोसिस के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 19% जबकि भारती एयरटेल के शेयर ने 25% का योगदान दिया। ICICI बैंक के शेयर ने इसी दौरान 30% का योगदान सेंसेक्स में दिया। बजाज फिनसर्व का शेयर इस दौरान सबसे ज्यादा 105% बढ़ा। टाटा स्टील का शेयर 98%, बजाज फाइनेंस का शेयर 54%, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का शेयर 53% बढ़ा।  

वैसे सेंसेक्स ने 50 से 60 हजार की यात्रा में 161 कारोबारी दिन का समय लिया। यानी बाजार के इतिहास में 10 हजार की बढ़त में यह सबसे कम दिन रहा। 10 हजार से 20 हजार के दौरान सेंसेक्स ने 433 कारोबारी दिन का समय लिया जबकि 20 से 30 हजार की बढ़त के दौरान सबसे ज्यादा 1,823 कारोबारी दिन का समय लिया। मतलब 5 साल के करीब का समय इसने लिया था। 30 से 40 हजार के दौरान सेंसेक्स को 1,045 कारोबारी दिन लगे जबकि 40 से 50 हजार के दौरान 423 कारोबारी दिन लगे थे।  

टेक महिंद्रा का शेयर 52%, टाइटन कंपनी का शेयर 39%, अल्ट्राटेक का शेयर 37%, HCL टेक का शेयर 34% और सन फार्मा का शेयर 32% बढ़ा। NTPC का शेयर इसी दौरान 31% बढ़ा। ग्लोबल बाजारों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो इस साल जनवरी के बाद से भारत के बाजार ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। निफ्टी 31 दिसंबर 2020 को 13,982 पर था। अब यह 17,900 के पार है। यानी 28% का रिटर्न दिया है। रसिया के बाजार ने इसी दौरान 23% का, फ्रांस के बाजार ने 21% का, अमेरिकी बाजार ने 18%, ताइवान के बाजार ने 17% का और जर्मनी के बाजार ने 14% का रिटर्न दिया है।  

अन्य बाजारों में यूके के बाजार ने 10%, दक्षिण कोरिया के बाजार ने 9%, ब्राजील के बाजार ने 4 और चीन के बाजार ने 19% का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस साल जुलाई के बाद से अगर बाजार का प्रदर्शन देखें तो बीएसई ने 14.46% का रिटर्न दिया है। सिंगापुर, ताइवान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजारों ने निगेटिव रिटर्न दिया है। रसिया के बाजार ने 5.57%, तुर्की के बाजार ने 2.07% और चीन के बाजार ने 1.49% रिटर्न दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *