5,520 रुपए में RT-PCR और वैक्सीनेशन की मिल रही है फर्जी सर्टिफिकेट
मुंबई- कोरोना से संबंधित वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट की 29 देशों की रिपोर्ट महज कुछ डॉलर में उपलब्ध हो रही है। यह फर्जी रिपोर्ट टेलीग्राम पर मिल रही है। भारत की वैक्सीनेशन और RT-PCR की रिपोर्ट 5,520 रुपए में मिल रही है।
फर्जी रिपोर्ट देने वाले टेलीग्राम ऐप का सहारा ले रहे हैं। जो लोग वैक्सीनेशन नहीं लेना चाहते हैं, वे कहीं भी आने जाने के लिए इस तरह की फर्जी रिपोर्ट का सहारा ले रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2021 के बाद से अचानक वैक्सीनेशन और RT-PCR रिपोर्ट की मांग बढ़ गई है।
कोरोना का असर कम होने से पूरी दुनिया में आवाजाही बढ़ रही है। इसके लिए तमाम देशों की अपनी शर्तें लागू हैं। ज्यादातर देशों में दो वैक्सीनेशन या फिर 72 घंटे के अंदर की RT-PCR रिपोर्ट की जरूरत होती है। भारत में तो कहीं भी जाने के लिए इन दोनों की जरूरत होती है। ऐसे में ऑन लाइन कमाई करने वाले इसमें रास्ता तलाश लिए हैं।
लोगों की आवाजाही की वजह से इस तरह की फर्जी वैक्सीनेशन और RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट की मांग बढ़ गई है। देश में अभी भी RT-PCR रिपोर्ट के लिए 700-900 रुपए लिए जाते हैं। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी 780 रुपए का चार्ज लिया जाता है। ऐसे में बहुत सारे लोग इन दोनों रिपोर्ट की बजाय टेंपरेरी फर्जी रिपोर्ट लेकर यात्रा कर रहे हैं। यही नहीं, कई मामलों में तो ऐसा भी देखा गया है कि एक ही रिपोर्ट में लोग हमेशा उसकी तारीख बदलकर यात्रा करते हैं।
टेलीग्राम पर इस तरह के 5 हजार से ज्यादा ग्रुप बनाए गए हैं, जहां पर यह फर्जी सर्टिफिकेट दिया जाता है। टेलीग्राम एक तरह से फर्जी सर्टिफिकेट बेचने के लिए प्राइमरी प्लेटफॉर्म बन गया है। वैश्विक स्तर पर टेलीग्राम को 100 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है। भारत में इसका एक बहुत बड़ा बाजार है। फर्जी रिपोर्ट बेचने वाले पेमेंट को पेपल या क्रिप्टोकरेंसी में लेते हैं।
जो लोग वैक्सीन नहीं लेना चाहते वो सर्टिफिकेट के लिए इस ब्लैक मार्केटिंग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। मार्च 2021 में डार्कनेट पर फर्जी कोरोना सर्टिफिकेट का प्रचार-प्रसार किया गया था। अब यह ब्लैक मार्केटिंग टेलीग्राम पर फोकस हो गई है। टेलीग्राम पर इनके आने की वजह यह है कि यहां इन्हें ज्यादा संख्या में ग्राहक तेजी से मिल रहे हैं। कुछ मामलों में गिफ्ट कार्ड या फिर ईबे के जरिए भी पेमेंट किया जा सकता है।