कारट्रेड की लिस्टिंग कमजोरी हुई, 1,600 रुपए पर लिस्ट हुआ शेयर
मुंबई- ऑनलाइन बाइक और कार बेचने वाली कंपनी कारट्रेड एक्सचेंज पर लिस्ट हो गई है। कंपनी के शेयर डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए, BSE पर इश्यू प्राइस से 1.11% नीचे 1600 रुपए पर लिस्ट हुए हैं। कारट्रेड टेक की आय फाइनेंशियल ईयर 2019-21 के दौरान 1.3% CAGR से बढ़ी। इस दौरान प्रॉफिट भी 133.8% बढ़ा। हालांकि, 2020-21 के लिए कंपनी की आय 250 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 35 करोड़ रुपए रही।
NSE पर इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 1.13% की कमजोरी के साथ 1599.80 रुपए पर हुई है। कारट्रेड का इश्यू प्राइस 1618 रुपए था। कंपनी का इश्यू 9 अगस्त को खुला और 11 अगस्त को बंद हुआ था। इश्यू 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
कंपनी ने 2,998.51 करोड़ रुपए जुटाने के लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त तक IPO खोला था। कंपनी ने IPO में 1 करोड़ 85 लाख 32 हजार 216 शेयर्स जारी किए थे। ये शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) में जारी हुए, यानी इसमें कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स ने अपने हिस्से के शेयर बेचे। IPO के लिए फ्रेश शेयर्स जारी नहीं किए गए थे। इश्यू 20.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही तक कारट्रेड, कारवाले और बाइकवाले के हर महीने करीब 3.2 करोड़ यूनीक विजिटर्स रहे। साथ ही फाइनेंशियल ईयर 2020-21 में श्रीराम ऑटोमाल और अन्य ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर 8 लाख 14 हजार 316 गाड़ियां नीलामी के लिए लिस्टेड हुईं।