आईआरसीटीसी का शेयर अब होगा सस्ता, एक शेयर पांच में बंटेगा, 1 साल के नए हाई पर पहुंचा शेयर
मुंबई-इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के बोर्ड ने गुरुवार को कंपनी के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक इक्विटी शेयर को 2 रुपये प्रत्येक की फेस वैल्यू वाले पांच इक्विटी शेयर्स में बांटने की सिफारिश की। इसके बाद IRCTC का शेयर 5 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 2,727 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया।
कंपनी के इस शेयर स्प्लिट के लिए रेलवे मिनिस्ट्री और शेयरहोल्डर्स के साथ ही अन्य मंजूरी लेनी होगी।
IRCTC को रेलवे मिनिस्ट्री से स्वीकृति मिलने के बाद यह प्रोसेस तीन महीने में पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल 250 करोड़ रुपये पर बरकरार रहेगी। हालांकि, स्प्लिट के बाद शेयर्स की संख्या 25,00,00,000 से बढ़कर 125 करोड़ हो जाएगी।
कंपनी का IPO लगभग दो वर्ष पहले आया था और इसे रिटेल इनवेस्टर्स की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके IPO में शेयर का प्राइस 320 रुपये का था और इनवेस्टर्स को इस पर अच्छा रिटर्न मिला है। सरकार के पास IRCTC में 67.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से टिकट बुकिंग, कैटरिंग और रेलवे स्टेशंस और ट्रेनों में पैकेज्ड वॉटर बेचने के लिए अधिकृत एकमात्र कंपनी है।
कंपनी का जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 82.5 करोड़ रुपये रहा। पिछले वर्ष की समान अवधि में इसे 24.6 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। इसका रेवेन्यू बढ़कर 257 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 156 करोड़ रुपये था। कोरोना के फैलने के बाद अधिकतर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इससे IRCTC के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा था।