सफायर फूड्स लाएगी आईपीओ, सेबी के पास जमा किया मसौदा

मुंबई- KFC और पिज्जा हट ऑपरेट करने वाली कंपनी सफायर फूड्स  IPO लाने की तैयारी कर ली है। इसने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर दिया है। ये IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा। जिसमें प्रमोटर और मौजूदा निवेशक शेयर बेचेंगे। IPO के जरिए सफायर फूड्स के 1 करोड़ 75 लाख 69 हजार 941 शेयर्स की बिक्री की जाएगी। इन शेयर्स की बिक्री कंपनी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स के द्वारा की जाएगी। यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा। 

ऑफर फॉर सेल में QSR मैनेजमेंट ट्रस्ट 8.5 लाख शेयर्स बेचेगा। सफायर फूड्स मॉरीशस 55.69 लाख शेयर्स की बिक्री करेगा। वहीं WWD RUBY अपने 48.46 लाख शेयर OFS के जरिए बेचेगा। अमेथिस्ट 39.61 लाख इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेगा जबकि AAJV इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट 80 हजार इक्विटी शेयर्स की बिक्री करेगा। एडलवाइस क्रॉसओवर अपॉर्चुनिटी 16.15 लाख शेयर्स और एडलवाइस क्रॉसओवर 6.46 लाख शेयर्स की बिक्री करेगा। 

सफायर फूड्स, KFC, पिज्जा हट और टैको बेल के नाम से भारत, श्रीलंका और मालद्वीप में 437 रेस्टोरेंट चलाती है। सफायर फूड्स भारतीय उपमहाद्वीप में रेवेन्यू के लिहाज से YUM ब्रांड की सबसे बड़ी फ्रेंचाईजी ऑपरेटर है। कंपनी में समारा कैपिटल, गोल्डमैन सैश, CX पार्टनर्स और एडलवाइस का निवेश है। YUM ब्रांड के सबसे बड़ी फ्रेंचाईजी ऑपरेटर सफायर फूड्स ने प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टर्स से 1.15 करोड़ रुपए जुटाए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *