रोलेक्स रिंग का आईपीओ 39 पर्सेंट ज्यादा भाव पर हुआ लिस्ट

मुंबई- रोलेक्स रिंग्स के शेयर्स आज से बाजार में लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के शेयर की BSE और NSE दोनों पर शानदार लिस्टिंग हुई। रोलेक्स रिंग्स के शेयर 900 रुपए इश्यू प्राइस के मुकाबले 1250 रुपए पर लिस्ट हुए। BSE पर 38.7% प्रीमियम के साथ 1249 रुपए पर लिस्टिंग हुई। जबकि NSE पर इसकी लिस्टिंग 38.8% प्रीमियम के साथ 1250 रुपए पर हुई है। कंपनी का इश्यू 28 से 30 जुलाई तक खुला था।

कंपनी IPO से जुटाए पैसे का इस्तेमाल लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि फंड का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा। यह 2021 में आने वाला 29वां IPO था। रोलेक्स रिंग्स ने 731 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। IPO के तहत 56 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 675 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत इश्यू किए गए थे। यह IPO 130.44 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

रोलेक्स रिंग्स टू व्हीलर, पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इंडस्ट्रियलमशीनरी, विंड टर्बाइन, रेलवे समेत अन्य सेगमेंट के लिए पार्ट तैयार करती है। इसमें बियर रिंग्स, हॉट रोल्ड फोर्ज्ड को भी बनाती है। रोलेक्स रिंग्स की तीन यूनिट गुजरात के राजकोट में हैं, जिनकी कुल क्षमता 1 लाख 44 हजार 750 मिलियन टन प्रति साल उत्पादन की है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.8% रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *