HDFC लिमिटेड का मुनाफा जून तिमाही में घटा, 3 हजार करोड़ रुपए रहा फायदा
मुंबई– हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (HDFC) लिमिटेड को जून के दौरान 3000.67 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। साल भर पहले की समान तिमाही में यह 3,051.52 करोड़ रुपए थी। जबकि मार्च तिमाही में कंपनी को 3,179.83 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।
कंपनी ने सोमवार को अपना फाइनेंशियल रिजस्ट जारी किया। उसने कहा कि उसकी ब्याज से कमाई (NII) सालाना आधार पर 3,392 करोड़ रुपए से 22% बढ़कर 4,146.7 करोड़ रुपए की रही। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी की आय 11,663 करोड़ रुपए रही, जो साल भर पहले 13,017 करोड़ रुपए रही थी।
30 जून को समाप्त पहली तिमाही तक कंपनी असेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 5 लाख 74 हजार 136 करोड़ रुपए रही, जो साल भर पहले 5 लाख 31 हजार 186 करोड़ रुपए थी। दूसरी ओर, कोरोना की दूसरी लहर के चलते ग्रॉस NPA भी 1.98% बढ़कर 2.24% हो गया है।

