42 हजार डॉलर के करीब पहुंचा बिटकॉइन का भाव, रह सकता है कीमतों में उतार-चढ़ाव
मुंबई– क्रिप्टो करेंसी में सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमत फिर एक बार तेजी से बढ़ रही है। यह अब 41,739 डॉलर पर पहुंच गई है। इस साल मई के बाद यह सबसे ऊपरी स्तर का भाव है।
बिटकॉइन की कीमत लगातार 11 वें दिन बढ़ी है। यह एक बार 42 हजार 606 डॉलर के पार कल पहुंच गई थी। पर बंद होते समय 41,739 पर बंद हुई। 18 मई को बिटकॉइन का भाव इसी लेवल पर था। बिटकॉइन के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से इसमें तेजी आ रही है, इसका मतलब आगे यह तेजी की चाल में रहेगी।
कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि कुछ इंस्टीट्यूशनल खरीदार इसे ले रहे हैं। साथ ही टेस्ला और अमेजन जैसी कंपनियां इसे स्वीकार करने की योजना बना रही हैं। जानकारों का कहना है कि अगर बिटकॉइन इस भाव पर स्थिर होती है तो अच्छा है। या तो फिर यह 20 मई के लेवल को पार कर सकती है। 20 मई को इसका भाव 42,541 डॉलर था।
कुछ विश्लेषकों ने यह भी चेतावनी दी है कि बिटकॉइन की कीमतों में तेजी से गिरावट भी आ सकती है। उन्होंने निवेशकों को सावधान रहने को कहा है। बिटकॉइन के कारोबार में रिटेल निवेशक अच्छी खासी दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन इंस्टीट्यूशनल निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। बिटकॉइन का भाव अप्रैल में 65 हजार डॉलर के पार चला गया था। तब से इसकी कीमतों में गिरावट जारी है।
26 जुलाई को बिटकॉइन का भाव 39 हजार 544 डॉलर को पार कर गया है। विश्व की सबसे पुरानी इस क्रिप्टो करेंसी में 25 जुलाई को सबसे ज्यादा तेजी दिखी थी। इसकी तेजी 21 जुलाई से शुरू हुई थी और अभी तक जारी है।
अमेजन ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक बिटकॉइन में पेमेंट लेने पर फैसला लेगा। साथ ही यह 2022 से अपना खुद का टोकन भी शुरू कर सकता है। साथ ही अमेरिका के बड़े टेक फाइनेंस प्लेयर्स भी बिटकॉइन की कीमतों को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।