बिटकॉइन की कीमत फिर बढ़ी, 39 हजार डॉलर के पार पहुंचा भाव
मुंबई- लोकप्रिय क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की कीमत में जबरदस्त तेजी आई है। यह अब 39 हजार डॉलर के पार पहुंच गई है। 16 जून के बाद यह पहली बार हुआ है जब इस भाव पर बिटकॉइन पहुंच गई है। पिछले 6 दिनों से लगातार इसके भाव में बढ़त आ रही है।
सोमवार को बिटकॉइन का भाव 39 हजार 544 डॉलर को पार कर गया है। विश्व की सबसे पुरानी इस क्रिप्टो करेंसी में 25 जुलाई को सबसे ज्यादा तेजी दिखी थी। इसकी तेजी 21 जुलाई से शुरू हुई थी और अभी तक जारी है। पिछले 24 घंटों में इसमें तेजी दिखी है। इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस तेजी से 11.53 पर्सेंट की बढ़त दिखी है। इसका मार्केट कैप 721.49 अरब डॉलर हो गया है।
क्रिप्टो करेंसी के जानकारों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर को खरीदने का रेट तेजी से बढ़ा है। यही कारण है कि इसका असर बिटकॉइन पर दिख रहा है। इसके साथ ही अमेजन भी बिटकॉइन को खरीदने की योजना बना रहा है। जिससे इसका माहौल पॉजिटिव बनते नजर आ रहा है।
अमेजन ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक बिटकॉइन में पेमेंट लेने पर फैसला लेगा। साथ ही यह 2022 से अपना खुद का टोकन भी शुरू कर सकता है। साथ ही अमेरिका के बड़े टेक फाइनेंस प्लेयर्स भी बिटकॉइन की कीमतों को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। पिछले हफ्ते टेस्ला के एलन मस्क के साथ बड़े निवेशकों ने बातचीत की थी। इससे भी उम्मीद बन रही है कि कुछ और कंपनियां पेमेंट के रूप में इसे स्वीकार कर सकती हैं।
पिछले 24 घंटों में देखें तो बिटकॉइन की कीमत 11.68% बढ़ी जबकि एथरियम की कीमत 8 पर्सेंट बढ़ी है। बिनांस कॉइन की कीमत 6 पर्सेंट, कार्डानो की 10 पर्सेंट, एक्सआरपी की 9 पर्सेंट, डागकॉइन की 13 पर्सेंट बढ़ी है। पोलकाडाट सहित अन्य क्रिप्टो करेंसी की भी कीमतें इसी दौरान बढ़ी हैं।
पिछले हफ्ते क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों को बड़ा झटका लगा था। भारी बिकवाली के कारण बिटकॉइन की कीमत एक महीने में पहली बार 30 हजार डॉलर से नीचे पहुंच गई थी। बिटकॉइन की कीमत 6.22% की गिरावट के साथ 29,831.70 डॉलर प्रति यूनिट पर चली गई थी। इससे पहले 22 जून को बिटकॉइन की कीमत 30 हजार डॉलर के नीचे गई थी।