चीनी हैकर्स एसबीआई ग्राहकों को बना रहे हैं निशाना, भेज रहे हैं लिंक
मुंबई– चीनी हैकर्स अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों का टारगेट कर रहे हैं। वे फिशिंग स्कैम के साथ SBI ग्राहकों को KYC अपडेट करने का लिंक भेज रहे हैं। साथ ही, वॉट्सऐप मैसेज की मदद से 50 लाख रुपए के फ्री गिफ्ट भी ऑफर कर रहे हैं। इस बात का खुलासा नई दिल्ली स्थित थिंक टैंक साइबरपीस फाउंडेशन ने किया है।
फाउंडेशन की रिसर्च विंग ने ऑटोबोट इंफोसेक प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर SBI के नाम पर हुईं दो ऐसी घटनाओं का अध्ययन किया। इन केस में स्मार्टफोन यूजर्स को KYC अपडेट का लिंक और 50 लाख के फ्री गिफ्ट का ऑफर मिला। इनमें जिन डोमेन का इस्तेमाल किया गया वे चीन से जुड़े हैं।
पहले केस में ग्राहक को KYC वैरिफिकेशन की लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज किया गया। जब लिंक को ओपन किया गया तब लैंडिंग पेज ऑफिशियल SBI के जैसा ही ओपन हुआ। इसमें KYC डिटेल को पूरा करने के लिए ‘Continue to Login’ बटन दिया गया है। ये ऑफिशियल वेबसाइट की तरह ग्राहक से बैंकिंग लॉगइन के लिए यूजर नेम और पासवर्ड जैसी कॉन्फिडेंशियल डिटेल के साथ कैप्चा भी मांगता है।
इसके बाद यूजर के मोबाइल नंबर पर आए OTP के लिए पूछता है। यहां जैसे ही OTP दर्ज करते हैं, यूजर को दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट करता है। यहां यूजर को अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर, जन्मतिथी जैसी कुछ गोपनीय जानकारी फिर से दर्ज करने के लिए कहा जाता है। सारा डेटा देने के बाद यह यूजर को एक बार फिर OTP डालने कहता है।
रिसर्चर के मुताबिक, इस कैंपने को भारतीय स्टेट बैंक की तरह दिखाया गया है, लेकिन ये यूजर को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinesbi.com की बजाए किसी थर्ड पार्टी के डोमेन पर होस्ट कर देता है। जिससे यूजर की सारी डिटेल चोरी हो जाती है। SBI के कैंपेन पेज की तरह इसे डिजाइन किया गया है। साथ ही, नेटबैंकिंग के फीचर्स भी एक जैसे रखे हैं। लिंक के URL से पता चलता है कि इससे न सिर्फ SBI बल्कि IDFC, PNB, इंडसइंड और कोटक बैंक यूजर्स को भी शिकार बनाया जा सकता है।
दूसरे केस में SBI के ग्राहकों को उनके वॉट्सऐप पर फ्री गिफ्ट देने का मैसेज किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें मैसेज में एक लिंक भी भेजी जा रही है। जब इस लिंक को ओपन किया जाता है तब SBI की तरफ से ग्राहक को पहले बधाई दी जाती है। इसके बाद उसे 50 लाख रुपए के फ्री गिफ्ट लेने के लिए एक क्विक सर्वे में भाग लेने के लिए कहा जाता है। पेज पर नीचे की तरफ एक कमेंट बॉक्स भी दिखाया गया। जहां पर फेसबुक यूजर्स ने कमेंट किए हैं। इन कमेंट में ऑफर के फायदे बताए गए हैं।