गूगल और जियो मिलकर बनाएंगे सस्ते फोन, पिछले साल जियो में किया था निवेश
मुंबई– गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने गुरुवार को कहा कि कंपनी सस्ता स्मार्टफोन बनाने की पहल पर पार्टनर जियो के साथ मिलकर काम कर रही है। इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। पिछले साल गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 पर्सेंट हिस्सेदारी 33,737 करोड़ रुपए में खरीदी थी। तब दोनों ने मिलकर एंट्री लेवल और किफायती स्मार्टफोन बनाने के लिए एक कमर्शियल एग्रीमेंट भी किया था।
पिचाई ने एशिया पैसिफिक के चुनिंदा पत्रकारों के साथ वर्चुअल कांफ्रेंस में कहा कि हम एक किफायती फोन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हम इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम उनके साथ (जियो) काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने संभावित लॉन्च डेट और प्राइसिंग सहित अन्य ब्योरे का खुलासा नहीं किया। सस्ते डेटा दरों के साथ-साथ किफायती डिवाइस की उपलब्धता देश भर में अधिक से अधिक लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने में मदद कर सकती है।
जियो प्लेटफॉर्म्स में गूगल का निवेश ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड’ का हिस्सा था जिसकी घोषणा पिछले साल की गई थी। पिछले साल जुलाई में पिचाई ने देश में डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाने में तेजी लाने में मदद करने के लिए अगले पांच से सात वर्षों में भारत में 75,000 करोड़ रुपए (USD 10 बिलियन) निवेश करने की घोषणा की थी।
पिचाई ने गुरुवार को कहा कि गूगल अपने 10 बिलियन डॉलर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड (आईडीएफ) से नए अवसरों को तलाशने पर भी गौर कर रहा है। इस साल के अंत में कुछ और घोषणाएं करेगा। इन प्रोजेक्ट पर महामारी के प्रभाव के बारे में बात करते हुए पिचाई ने कहा कि महामारी ने लोगों के जीवन में टेक्नोलॉजी के महत्व पर प्रकाश डाला है।
उन्होंने कहा कि हमें टेक्नोलॉजी के महत्व का भलीभांति एहसास है। गूगल इसी तरह के प्रोडक्ट्स का निर्माण करता है। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रहा है कि यह सब उनके (टेलीकॉम ऑपरेटरों’) नेटवर्क पर अच्छी तरह से काम करे और स्मार्टफोन और कंप्यूटिंग के लिए और अधिक से अधिक किफायती दाम लोगों तक उपलब्ध हो।
टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) डिवाइस के उपयोग के बारे में पिचाई ने कहा कि अभी शुरुआती दिन हैं। समय के साथ हमें जिम्मेदार एआई नियमों का पता लगाना होगा, जो इनोवेशन को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि हमें एआई से होने वाले फायदों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। क्योंकि टेक्नोलॉजी ने हमेशा से ही नए-नए इनोवेशन के साथ लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में काफी मदद कर उनके कामकाज को आसान बनाया है। पिचाई ने कहा कि गूगल इस क्षेत्र में एक “जिम्मेदार साझेदार” बनने का इरादा रखता है.
हम सब गोपनीयता संरक्षण (privacy preserving) में निवेश कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम सभी को इंडस्ट्री में कुछ न कुछ सुधार करने की जरूरत है। हम ऐसा करने के लिए ही वेब और मोबाइल पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें यूजर की उम्मीदों को पूरा करने की जरूरत है।