भारती एयरटेल की प्रति ग्राहक की कमाई घट कर 145 रुपए पर आई
मुंबई– देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने कहा कि मार्च तिमाही में कंपनी का प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (ARPU) 145 रुपए रहा है। तिमाही के आधार पर कंपनी के ARPU में 21 रुपए की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही यानी दिसंबर तिमाही में एयरटेल का ARPU 166 रुपए था।
वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही में भारती एयरटेल का कंसोलिडेटिड शुद्ध लाभ 759 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 11% की कमी आई है। दिसंबर तिमाही में एयरटेल का मुनाफा 853 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, मार्च 2020 तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपए का नुकसान रहा था। इस साल मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12% की ग्रोथ के साथ 25,747 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान एयरटेल का रेवेन्यू 23,018 करोड़ रुपए रहा था।
भारती एयरटेल ने कहा है कि मार्च तिमाही में एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी के भारतीय कारोबार से रेवेन्यू में 17.5% की ग्रोथ रही है। भारतीय कारोबार से कंपनी का रेवेन्यू 18,338 करोड़ रुपए रहा है। अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान कंपनी ने 1.37 करोड़ नए 4जी ग्राहक जुड़े हैं।
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल का कहना है कि ग्राहकों पर निरंतर ध्यान देने की वजह से लगातार तिमाही में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन रहा है। वार्षिक आधार पर हमारे मोबाइल रेवेन्यू में 19.1% की ग्रोथ रही है। होम बिजनेस में मजबूत गति दिख रही है। बीते 1 साल में 2.74 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं। एंटरप्राइजेज सेगमेंट में डबल डिजिट में ग्रोथ रही है।
मार्च तिमाही में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के ARPU में भी गिरावट रही है। मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का ARPU 138.2 रुपए रहा है। दिसंबर 2020 तिमाही में जियो का ARPU 151 रुपए रहा था। जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस जियो का प्रॉफिट 3508 करोड़ रुपए रहा है। इस तिमाही में कंपनी ने 1.54 करोड़ ग्राहक जोड़े हैं।