फिर शुरू हुआ कौन बनेगा करोड़पति, ऐसे ले सकते हैं भाग

मुंबई– कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके लिए 10 मई  रात 9 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अमिताभ बच्चन 12 वीं बार इसे होस्ट करेंगे। प्रतिभागियों का चयन सोनी लिव ऐप के जरिए किया जाएगा। पिछले साल की तरह इस सीजन में भी पूरी चयन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।  

सोनी टीवी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि कौन बनेगा करोड़पति प्रतिभागियों को आमंत्रित करता है। ट्वीट में कहा गया है कि KBC की हॉट सीट आप से हैं सिर्फ कुछ सवाल दूर! कोशिश कीजिए और लीजिए अपना पहला कदम अपने सपनों की ओर KBC के साथ! KBC 13 के सवाल और रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं आज से रात 9 बजे। 

अमिताभ बच्चन 10 मई को सोनी टीवी पर रात 9 बजे अपना पहला सवाल पूछेंगे। इसके बाद हर रात अमिताभ बच्चन एक नया प्रश्न पूछेंगे। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को SMS के जरिए या SonyLiv app के जरिए इन सवालों के सही जवाब देने की आवश्यकता है।  

सबसे पहले सोनी लिव ऐप को ओपन करें। इसके बाद KBC लिंक पर क्लिक करें। जो प्रश्न पॉपअप करता है उस रजिस्ट्रेश प्रश्न का जवाब दें। फिर सामने दिख रहे फॉर्म पर अपनी पूरी डिटेल दर्ज करें। जब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो आपके स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा। जिसमें लिखा होगा KBC रजिस्ट्रेशन के लिए धन्यवाद। Airtel, BSNL, IDEA, Jio और Vodafone अपने रजिस्ट्रेशन प्रश्न का जवाब 509093 पर भेज सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *