उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 4 चरणों में, 10 अप्रैल के बाद होंगे, इन जिलों की आरक्षण की लिस्ट हुई जारी
मुंबई– उत्तर प्रदेश में इस साल होने वाले पंचायत चुनाव की मंगलवार को कई जिलों में आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई। जिन जिलों की लिस्ट आ गई है उनमें वाराणसी, कन्नौज, रामपुर, मिर्जापुर, अमेठी, मुरादाबाद मेरठ, बलिया,अमेठी, गाजीपुर, भदोही, बांदा,प्रतापगढ़,फतेहुपुर, हरदोई, गाजियाबाद, संभल, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, आगरा आदि शामिल है। इनके अलावा अन्य जिलों की लिस्ट आज जारी की गई है।
बुधवार को प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट समेट कुल 494 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी की गई। जानकारी के मुताबिक, जारी लिस्ट पर आठ मार्च तक आपत्तियां दर्ज की जा सकती हैं। वहीं, 12 मार्च तक उनका निस्तारण कर 15 मार्च तक फाइनल लिस्ट घोषित कर दिया जाएगा। फाइनल लिस्ट जारी हो जाने के बाद 25 या 26 मार्च तक पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य चुनाव आयोग ने 10 अप्रैल के बाद से चार चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर ली है। आयोग 26 मार्च तक इसका ऐलान कर सकता है।
आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद चुनावी महासंग्राम गांव-गांव शुरू हो जाएगा। इस बार रोटेशन के तहत इस बार आरक्षण लिस्ट को तैयार किया गया है। ज्यादातर सीटों पर आरक्षण में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश के 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष, 826 विकास खंडों में प्रमुख क्षेत्र पंचायत और 58,194 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए अनुसूचित जाति, पिछड़ा संवर्ग और महिला के अलावा सामान्य वर्ग के लिए निर्धारित कोटे की लिस्ट जारी की।
सिंह के मुताबिक प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अनुसूचित जाति संवर्ग में छह महिला समेत कुल 16 सीटें आरक्षित की गई हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग में सात महिला समेत कुल 20 सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि महिलाओं के लिए 12 सीटों के अलावा 27 अन्य सीटें अनारक्षित की गई हैं। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए सभी वर्गों की मिलाकर महिलाओं के लिए कुल 25 सीटें आरक्षित की गई हैं।
सूची के मुताबिक ब्लॉक प्रमुखों के लिए कुल 826 सीटों में अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए चार सीटों समेत इस संवर्ग के लिए कुल पांच सीटें आरक्षित की गई है, जबकि अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए 86 सीटों समेत इस संवर्ग के लिए कुल 171 सीटें आरक्षित की गई हैं। इसी तरह ब्लॉक प्रमुख की अन्य पिछड़ा वर्ग में महिलाओं के लिए 97 सीटों समेत इस संवर्ग में कुल 223 सीटें आरक्षित की गई हैं। प्रदेश में 113 सीटें महिलाओं के लिए और 314 सीटें अनारक्षित हैं।