सरकारी अधिकारियों को फंसाने के लिए फर्जी ईमेल का सहारा ले रहे हैं साइबर अपराधी
मुंबई- इस महीने के शुरुआत में देश के तमाम बड़े सरकारी अधिकारी फिसिंग अटैक का शिकार हुए हैं। साइबर अपराधियों ने इस अटैक के लिए सरकारी ई-मेल अकाउंट्स और फर्जी ई-मेल आईडी के जरिए हैकिंग की कोशिश की है। जानकारों का कहना है कि इस अटैक से इस बात को बल मिलता है कि हमें और बेहतर अंथेंटिकेशन प्रोटोकाल की जरूरत है। इस अटैक के तुरंत बाद नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर ने तुंरत एक अलर्ट जारी कर दिया।
हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि इस तरह के अटैक से कोई नकुसान हुआ है या नहीं। हैकर्स के निशाने पर सीनियर सरकारी अधिकारी थे। इनको फर्जी सरकारी ID के जरिए मेल में कुछ डॉक्यूमेंट अटैच करके भेजे गए थे। जिनको क्लिक करने पर टारगेट के सिस्टम में एक मालवेयर इंस्टॉल हो सकता था। जिससे हैकर टारगेट के सिस्टम में घुसकर जासूसी कर सकता था।
इस तरह के फिसिंग ईमेल 10 परवरी को विदेश और रक्षा मंत्रालय से जुड़े कई अधिकारियों को भेजे गए इन ई-मेल के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स अटैच थे। जिन पर क्लिक करने के निर्देश दिए गए थे। NIC ने तुरंत ही खतरे की पहचान करते हुए संवेदनशील विभागों को अलर्ट जारी कर दिया और सभी मंत्रालयों से संबंधित अधिकारियों को इस तरह के मेल के बारे में चौकन्ना कर दिया गया।