आईसीआईसीआई बैंक को तीसरी तिमाही में 4,940 करोड़ रुपए का मुनाफा
मुंबई– वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में ICICI BANK का मुनाफा 4940 करोड़ रुपए रहा है। पिछली साल की तीसरी तिमाही में बैंक को 4,147 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। BANK की ब्याज आय 9,913 करोड़ रुपए रही है। पिछली साल की तीसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 8545 करोड़ रुपए रही थी। तीसरी तिमाही में बैंक के मुनाफे में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी और ब्याज आय में सालाना आधार पर 16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
तीसरी तिमाही में ICICI BANK का ग्रॉस NPA इसी साल के तीसरी तिमाही के 5.17 फीसदी से घटकर 4.38 फीसदी पर रहा है। वहीं, नेट NPA पिछली तिमाही के 1 फीसदी से घटकर 0.63 फीसदी पर रही है। रुपए में देखें तो तीसरी तिमाही में ICICI BANK का ग्रॉस NPA पिछली तिमाही के 38,989 करोड़ रुपए से घटकर 34,860 करोड़ रूपये और नेट NPA पिछली तिमाही के 7,187 करोड़ से घटकर 4,860 करोड़ रुपये रहा है। ICICI BANK ने 31 दिसंबर तक 9,984 करोड़ रुपए की COVID प्रोविजनिंग की थी।

