बंधन बैंक के लोन और डिपॉजिट में अच्छी बढ़त

मुंबई- वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में बंधन बैंक का कुल कारोबार 1.51 लाख करोड़ रु. हो गया। एक साल पहले की तुलना में इसमें 26 पर्सेंट की बढ़त रही है। अगस्‍त 2020 में बैंक ने पांच साल पूरा भी किया। इसके पास करीबन 2 करोड़ ग्राहक हैं। बंधन बैंक में कार्यरत कुल कर्मचारियों की संख्‍या 47,260 है।  

बैंक की डिपॉजिट में पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 30% वृद्धि हुई। कुल डिपॉजिट अब 71,188 करोड़ रु. हो गया है। चालू खाता+ बचत खाता (CASA) में 62% वर्ष-दर-वर्ष की वृद्धि हुई, और कासा अनुपात, कुल जमा बुक का 43% है। बैंक के अग्रिम में पिछले वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 23% की वृद्धि हुई। कुल अग्रिम अब 80,255 करोड़ रु. है। बैंक की स्थिरता का संकेतक,पूंजी पर्याप्‍तता अनुपात (सीएआर)26.2% है, जो कि इसके आवश्‍यक स्‍तर से काफी अधिक है।  

बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) चंद्रशेखर घोष ने कहा कि महामारी का प्रकोप कम होने और अर्थव्‍यवस्‍था के धीरे-धीरे पटरी पर लौटने के साथ तीसरी तिमाही में जमा व अग्रिम दोनों में ही स्‍वस्‍थ वृद्धि हुई है। हमारे ग्राहकों का हम पर भरोसा व विश्‍वास लगातार बना हुआ है और हम आगे उत्‍पाद पेशकशों की विविधतापूर्ण रेंज एवं बैंकिंग चैनल्‍स के जरिए उनकी सेवा के प्रति वचनबद्ध हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *