कोरोना में शेयर बाजार में कमाई, इन शेयरों में 10 हजार का निवेश बन गया 1.30 लाख रुपए
मुंबई– कोरोना से प्रभावित यह साल अब खत्म हो रहा है। इस हफ्ते का आज बाजार का आखिरी कारोबारी दिन था। कल क्रिसमस और फिर शनिवार और रविवार की वजह से बाजार अब 28 को खुलेगा। लेकिन कोरोना जाते-जाते इस साल में बाजार के निवेशकों को धनवान बना गया। 10 हजार का निवेश 1.30 लाख रुपए हो गया।
बाजार की मार्च के बाद से रिकवरी शुरू हुई थी। सेंसेक्स 25,981 के स्तर से इस साल में 80% की ज्यादा बढ़त के साथ आज बंद हुआ है। जनवरी के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स और निफ्टी 10% से ज्यादा की बढ़त के साथ इस साल बंद हुए हैं। सेंसेक्स जनवरी में 41,253 पर था। यह आज 46,973 पर बंद हुआ।
200 शेयर ऐसे रहे हैं जिन्होंने निवेशकों की संपत्ति में 100% की बढ़त की है। इसमें कुछ सस्ते शेयर भी रहे हैं। उन्होंने भी अच्छा फायदा दिया। डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर ने 82% का फायदा दिया है। इंफोसिस ने इसी समय में 71% HCL टेक्नोलॉजी ने 62% और एशियन पेंट्स ने 48% जबकि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (TCS) के शेयर ने 34% का रिटर्न दिया है।
आंकड़े बताते हैं कि टानला प्लेटफॉर्म के शेयर ने 7.95 गुना का फायदा निवेशकों को दिया है। हैथवे भवानी केबल के शेयर ने 7.27 गुना जबकि बायोफिल केमिकल्स के शेयर ने 12.07 गुना का रिटर्न दिया है। इसके शेयर का भाव 17 रुपए से बढ़कर 222.95 रुपए हो गया है। यानी 10 हजार का निवेश 1.30 लाख रुपए हो गया है।
इसी तरह अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने 5.27 गुना रिटर्न दिया है। इसका 200 रुपए का शेयर आज 1,000 रुपए से ज्यादा के भाव पर कारोबार कर रहा है। अदाणी गैस ने भी अच्छा रिटर्न दिया है। इसका 70 रुपए का शेयर आज 360 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 5 गुना से ज्यादा का रिटर्न इसने दिया है।
मेकर्स लैबोरेटरीज के शेयर ने 5.27 गुना का रिटर्न दिया है। 2020 में टानला प्लेटफॉर्म दूसरा ऐसा शेयर है जिसने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। यह क्लाउड कम्युनिकेशन सेवा देती है। पिछले दो सालों में इसने 10 गुना से ज्यादा का फायदा दिया है। आलोक इंडस्ट्रीज का भी शेयर अच्छा बढ़ा है। इसके अलावा जिन शेयरों ने अच्छा रिटर्न दिया है उसमें IOL केमिकल्स और CG पावर भी हैं।
भारत इम्युनोलॉजिकल, वीनस रेमेडीज, वर्धमान पालीटेक्स, AGC नेटवर्क, स्टैंटर्ड बैटरीज, आरती ड्रग, गुजरात थेमिस, मंगलम ड्रग्स आदि ऐसे शेयर रहे हैं जिनका शानदार रिटर्न इस साल रहा है। SBI, एक्सिस बैंक जैसे शेयरों ने इस दौरान हालांकि निवेशकों को घाटा दिया है।
विश्लेषकों का अनुमान है कि अगले साल निफ्टी 16 हजार को टच कर सकता है। यानी सेंसेक्स 54 हजार के पार हो सकता है। ऐसे में अगले साल भी कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो अच्छा खासा फायदा निवेशकों को दे सकते हैं।