इस एनसीडी में कीजिए निवेश, मिलेगा 9.95% से ज्यादा ब्याज

मुंबई– अगर आप चाहते हैं कि आपको सालाना 9.95% की दर से ब्याज मिले तो आपके लिए निवेश का मौका आ गया है। एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर (NCD) लांच किया है। इसके जरिए कंपनी 200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखी है। इस पर आपको 9.95% की दर से ब्याज मिलेगा। 

एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेस की इस एनसीडी को केयर ने ए प्लस की रेटिंग दी है। इसमें अलॉटमेंट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। कंपनी ने कहा है कि इसका फेस वैल्यू एक हजार रुपए का है। इसके जरिए लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का है पर अगर ज्यादा रिस्पांस मिला तो कंपनी इसे बढ़ाकर 200 करोड़ रुपए तक कर सकती है। 

कंपनी ने कहा कि 10 साल की अवधि के लिए 9.95% की दर से ब्याज मिलेगा जबकि 3 साल के निवेश पर 9.35% की दर से ब्याज मिलेगा। 5 साल की अवधि पर 9.80% की दर से ब्याज दिया जाएगा। इसके जरिए जुटाई गई रकम का 75%  हिस्सा कंपनी ब्याज और मूलधन को चुकाने पर खर्च करेगी। यानी बैंकों या कहीं से जो कर्ज लिया है, उसमें कमी करेगी और उसका ब्याज चुकाएगी। 

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा सालाना 0.20% का अतिरिक्त इंसेंटिव भी सभी कैटिगरी के निवेशकों के लिए प्रस्तावित है।  यह कंपनी एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस की कंपनी है जो रिटेल और अन्य फाइनेंस का कारोबार करती है। इस एनसीडी को बीएसई पर लिस्टेड किया जाएगा ताकि निवेशकों को लिक्विडिटी मिल जाए। फिलहाल फिक्स्ड डिपॉजिट सहित अन्य साधनों पर ब्याज दरें अपने निचले स्तर पर हैं। यह 5-7 पर्सेंट के दायरे में हैं। ऐसे में इस तरह के साधनों पर 9.95 पर्सेंट का ब्याज उन निवेशकों के लिए अच्छा है, जो एफडी और सेविंग खातों में अपने पैसे रखे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *