आप प्रवासी कामगार हैं और गरीब हैं तो अब आपको एक दिन में मिलेगाा श्रमिक और ‘रोजगार लोन’
मुंबई- प्रधानमंत्री और आरबीआई गवर्नर द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर और बैंकिंग की सुविधा से वंचितों को लोन प्रदान करने के आवाहन के मद्देनजर वीएन फाइनेंस नाम की टेक्नोलॉजी से सुसज्जित एनबीएफसी ने प्रवासी कामगारों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए छोटे टिकट लोन- ‘श्रमिक लोन’ और ‘रोजगार लोन’ की घोषणा की है। इसकी लॉन्चिंग इसी महीने 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर की जाएगी जिन्हें छोटे बिजनेस करने वाले महिलाओं और पुरुषों को इस लोन स्कीम का फायदा मिलेगा। कोरोना प्रकोप के बाद वीएन फाइनेंस का उद्देश्य 24X7 सेवा प्रदान करना, लाखों लोगों के सामने आने वाली समस्याओं में और टेक्नोलॉजी का उपयोग कर कम से कम दस्तावेजों के साथ एक दिन के भीतर लोन वितरित करना है।
लोन का टिकट साइज 25,000 रुपये से शुरू होता है। उन लोगों को, जिन्हें असुरक्षित ऋण (unsecured loans) की जरूरत है और जिनके पास कोई सुरक्षा या कोई मौजूदा संपत्ति नहीं है, वे सीधे (या बिचौलियों के माध्यम से) वीएन फाइनेंस से संपर्क कर सकते हैं और अपनी क्रेडिट तथा लोन चुकाने की क्षमता बता सकते हैं। उन्हें सपनों को पूरा करने के लिए फण्ड अवश्य ही मिलेगा। बता दें कि वीएन फाइनेंस इसके अलावा सिक्योर्ड लोन जैसे कि लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, लोन अगेंस्ट गोल्ड ज्वेलरी, और लोन अगेंस्ट इन्वेंटरी भी ऑफर कर रहा है। हर बिजनेस को आगे बढ़ते रहने के लिए एक वर्किंग कैपिटल की जरूरी होती है और जैसे-जैसे बिजनेस आगे बढ़ता है, वर्किंग कैपिटल की जरूरत भी बढ़ती जाती है। वीएन फाइनेंस की प्रोफेशनल टीम लोगों की जरूरतों को अच्छी तरह समझती है और दुकानों या गोडाउन में पड़े इन्वेंटरीज या अन्य सामानों के अगेंस्ट फंड प्रदान करती है।
वीएन फाइनेंस के निदेशक और संस्थापक मोहित कक्कड़ ने कहा, हम लोगों को आसान और शीघ्र फाइनेंसिंग द्वारा उनके सपनों को पूरा करने के उद्देश्य लेकर आये हैं और समाज को बदलने के अपने दृष्टिकोण के प्रति हम पूरी तरह समर्पित हैं। हम उन सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो और ज्यादा प्रतीक्षा नहीं कर सकते हैं तथा पारंपरिक उधारदाताओं की जटिल और समय लेने वाली प्रक्रियाओं को पूरा नहीं कर सकते हैं या समझ नहीं सकते हैं। हम अपनी वितरण प्रक्रिया को आसान, कुशल और व्यापक बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के साथ डिलीवरी तंत्र विकसित करने के लिए अथक परिश्रम करते हैं। हम मुंबई एमएमआर एरिया, महाराष्ट्र राज्य और धीरे-धीरे पूरे भारत में आक्रामक रूप से विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।
वीएन फाइनेंस बैंकिंग बिचौलियों, स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी), गैर-सरकारी संगठनों और करेस्पोंडेंट्स का एक नेटवर्क भी विकसित कर रहा है जो प्रवासी कामगारों, बैंक रहित और आर्थिक रूप से कमजोर पुरुषों और महिलाओं को लोन की सुविधा प्रदान करने में मदद कर सकते हैं। चूंकि टारगेटेड सेगमेंट ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल में कुशल नहीं है, इसलिए वीएन फाइनेंस उनकी मदद के लिए टेक्नोलॉजी और बिचौलियों (intermediaries) का उपयोग कर रहा है ताकि हर संभव तरीके से उनकी मदद की जा सके।
मोहित कक्कड़ का दृढ़ विश्वास है कि अगर भारत को सही अर्थों में वित्तीय समावेशन (financial inclusion) हासिल करना है तो वीएन फाइनेंस जैसे एनबीएफसी को वित्तीय साक्षरता बढ़ाने, न्यूनतम जमानत (collateral), कम प्रोसेसिंग समय के साथ साथ डिस्टिब्यूशन नेटवर्क स्थापित करना होगा। इसके साथ ही इसे क्रेडिट हिस्ट्री की कमी, औपचारिक पहचान की अनुपस्थिति, चक्रीय आय (cyclical income) और कागजी कार्य से जूझते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

