अदाणी समूह ने पिछले वित्त वर्ष में सरकार को दिया 75,000 करोड़ रुपये टैक्स

मुंबई- अदाणी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) में सरकार को करीब 75,000 करोड़ रुपये का टैक्स दिया है। यह 2023-24 के 58,104 करोड़ की तुलना में 29 प्रतिशत ज्यादा है। इस रकम में डायरेक्ट टैक्स, इनडायरेक्ट टैक्स और कर्मचारियों की सोशल सिक्योरिटी से जुड़ी देनदारी भी शामिल है।

ग्रुप के मुताबिक, कुल ₹74,945 करोड़ की रकम उसकी कई लिस्टेड कंपनियों के ज़रिए दी गई है। इनमें प्रमुख कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, और अदाणी ग्रीन एनर्जी शामिल हैं। इसमें ₹28,720 करोड़ डायरेक्ट टैक्स (जैसे इनकम टैक्स), ₹45,407 करोड़ इनडायरेक्ट टैक्स (जैसे जीएसटी) और ₹818 करोड़ अन्य योगदान (जैसे सोशल सिक्योरिटी) के रूप में दिए गए हैं।

अदाणी ग्रुप द्वारा भरा गया टैक्स लगभग उतना ही है जितना मुंबई मेट्रो नेटवर्क जैसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को तैयार करने में खर्च होता है। यह रकम किसी ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जितनी भी मानी जा सकती है। अदाणी ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों की सालाना रिपोर्टों में इन आंकड़ों को बताया गया है।

अदाणी ग्रुप ने अपनी सात लिस्टेड कंपनियों की वेबसाइट पर एक दस्तावेज़ भी जारी किया है। ग्रुप ने कहा है कि वह टैक्स पारदर्शिता को अपने ESG (पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस) फ्रेमवर्क का अहम हिस्सा मानता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *