एक ट्वीट से कमाया 18,000 करोड़ रुपये, लेकिन 78 रुपये में बेचनी पड़ी कंपनी
मुंबई- भारतीय मूल के बिजनेसमैन बीआर शेट्टी का नाम एक समय करोड़पति कारोबारियों की लिस्ट में शामिल था, लेकिन एक ट्वीट ने उनकी किस्मत को बदल कर रख दिया। वह कुल 18,000 करोड़ के मालिक थे। उनके पास दुबई में कई विला, लग्जरी कारें जैसे रॉल्स रायल और मेबैक और प्राइवेट जेट था। मगर बदलते वक्त के साथ ही बीआर शेट्टी की 18,000 करोड़ रुपये की कंपनी की कीमत केवल 74 रुपये रह गई। पिछले दशक में किसी कंपनी के दिवालिया होने का यह बेहद दिलचस्प मामला रहा है।
बवागुथु रघुराम शेट्टी कामकाज के नए मौके तलाशने के लिए केवल 8 डॉलर के साथ खाड़ी देश पहुंचे थे। दिन रात मेहनत के साथ उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एनएमसी हेल्थ नाम की सबसे बड़ी हेल्थ कंपनी को खड़ा किया था। कुछ ही सालों में उनका नाम दुबई समेत विश्व के अमीर लोगों की लिस्ट में आ गया। बीआर शेट्टी ने विश्व की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में 25 मिलियन डॉलर में दो प्लोर खरीदे थे। इस करोड़पति को शानदार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था।
साल 2019 में यूके की कंपनी मूडी टावर्स के एक ट्वीट ने बीआर शेट्टी की कंपनी को दिवालिया कर दिया। मूडी टावर्स को करसन ब्लॉक नाम का एक शॉर्ट सेलर चलाता था। इस शॉर्ट सेलर कंपनी ने ट्वीट के बाद बीआर शेट्टी की कंपनी के ऊपर एक रिपोर्ट पब्लिश की। कंपनी के ऊपर 1 बिलियन डॉलर के कर्ज की बात छुपाने के गंभीर आरोप लगे। इस रिपोर्ट के आने के बाद NMC हेल्थ की इतनी बुरी हालत हो गई कि 18,000 करोड़ के मार्केट कैप की कंपनी को इजराइल और UAE बेस्ड कंपनी को केवल 1 डॉलर में बेच दिया गया। इसके बाद इसकी वैल्यूएशन में लगातार गिरावट आई और आखिर में इस कंपनी को केवल 1 डॉलर की कीमत पर बेच दिया गया।