रेलवे के तेजी से बढ़ रहे शेयरों में अब आई 20 पर्सेंट तक की गिरावट, ये हैं भाव 

मुंबई- शेयर बाजार में रेलवे स्टॉक्स की स्पीड कल भी बेहद धीमी रही। सरकारी रेल स्टॉक्स जैसे कि रेल विकास निगम (RVNL), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशेन (IRFC), रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, आरआईटीईएस और इरकॉन इंटरनेशनल जैसे शेयरों में 11-17 फीसदी की गिरावट केवल 2 सेशन में देखी जा चुकी है। वहीं निजी रेलवे शेयरों जैसे टैक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों में तो 20 फीसदी की गिरावट आज दर्ज की जा चुकी है। 

मगंलवार को देखे गए नुकसान से आगे बढ़कर रेलवे शेयरों में शार्प गिरावट देखी गई है और इस पैक में टीटागढ़ वैगन्स सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट दिखा चुका है। इसके अलावा अन्य शेयरों की बात करें तो RVNL 5 फीसदी, IRFC 8 फीसदी, रेलटेल 7 फीसदी, इरकॉन 6 फीसदी आरआईटीईएस 1.4 फीसदी और टैक्समैको 6 फीसदी की गिरावट दिखा चुके हैं और सबसे ज्यादा गिरावट वाले टॉप लूजर्स में शामिल हो चुके हैं। 

रेलवे शेयरों में पिछले एक महीने में भारी तेजी देखी गई और ये 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर आ गए थे। इस तेजी के बाद निवेशकों ने जमकर रेलवे शेयरों में मुनाफावसूली करने का सिलसिला शुरू कर दिया जिसके चलते रेल स्टॉक्स में कमजोरी आ गई। 

इस सोमवार यानी 11 सितंबर को रेलवे स्टॉक्स ने मजबूत ऊपरी दायरे में कारोबार देखा। इसके पीछे मुख्य रूप से जी20 में उठाए गए कदमों का असर दिखा जहां अमेरिका और सऊदी अरब ने एक इकनॉमिक कॉरीडोर बनाने का ऐलान किया जो खाड़ी देशों और दक्षिणी एशिया और इसके बाद क्रमशः यूरोप को जोड़ सकेगा। रेलवे स्टॉक्स में इन कदमों के लिए जाने की उम्मीद पहले से थी जिसके आधार पर सोमवार को इन शेयरों ने नया 52 हफ्ते का हाई बनाया था। 

पिछले हफ्ते रेलवे शेयरों में 14 फीसदी की तेजी देखी गई थी और पिछले एक महीने में 30 फीसदी से ज्यादा की उछाल के चलते एक्सपर्ट्स आशंका जता रहे थे कि रेलवे स्टॉक्स कुछ मुनाफावसूली के दबाव में आ सकते हैं और दो दिनों में ऐसा ही देखा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *