जी-20 के बाद रेलवे शेयरों ने भरी उड़ान, 20 पर्सेंट के अपर सर्किट पर पहुंचे 

मुंबई- जी20 बैठक के समापन के बाद सोमवार 11 सितंबर, 2023 को जब भारतीय शेयर बाजार खुले तो रेलवे से जुड़े स्टॉक्स में शानदार तेजी देखी गई। आलम ये था कि रेलवे से जुड़े कई स्टॉक्स में अपर सर्किट लग गया जिसमें इरकॉन इंटरनेशनल और आईआरएफसी का स्टॉक शामिल है।  

शनिवार 9 सितंबर, 2023 को भारत से मिडिल ईस्ट होते हुए यूरोप तक इकोमॉनिक कॉरिडॉर के लिए करार हुआ जिसमें रेल और पोर्ट कनेक्टिविटी के जरिए सीधे भारत से यूरोप को जोड़ा जाएगा। इस समझौते के चलते रेलवे स्टॉक्स ने रॉकेट के समान तेजी देखने को मिली। 

सोमवार 11 सितंबर को शेयर बाजार में इरकॉन इंटरनेशनल के स्टॉक में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिली। इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर 20 फीसदी चढ़ने के बाद 160.35 रुपये पर जा पहुंचा जिसके बाद शेयर में अपर सर्किट लग गया। इरकॉन का शेयर एक हफ्ते में 25 फीसदी और एक महीने में 55 फीसदी और 3 महीने में 92 फीसदी चढ़ चुका है। आईआरएफसी के स्टॉक के भी 10 फीसदी चढ़ने के बाद अपर सर्किट लग गया। आईआरआफएसी 84.75 रुपये पर है। एक हफ्ते में आईआरएफएसी के शेयर में 27 फीसदी, एक महीने में 73 फीसदी और 3 महीने में 155 फीसदी का उछाल आ चुका है 

रेल विकास निगम लिमिटेड का स्टॉक 16.36 फीसदी के उछाल के साथ 189.50 रुपये पर बंद हुआ जो लाइफटाइम हाई है। शेयर एक हफ्ते में 23 फीसदी, एक महीने में 50 फीसदी और 6 महीने में 185 फीसदी चढ़ चुका है। इसके अलावा रेलटेल कोर्प के शेयर में 5.95 फीसदी, टेक्समैको रेल में 4.17 फीसदी, राइट्स के स्टॉक में 3.54 फीसदी, और कंटेनर कॉरपोरेशन के शेयर में 3.62 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 

भारत से यूरोप तक बनने वाले इस इकोनॉमिक कॉरिडॉर में भारत के अलावा अमेरिका, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात, इटली, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन भागीदार हैं। ये कॉरिडॉर चीन के को कड़ी चुनौती पेश करेगा। भारत और यूरोप के बीच ट्रेड और आसान होगा और समय की बचत होगी। साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का बड़ा लाभ होने वाला है। इस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को तैयार करने में भारत की रेल कंपनियों की बड़ी भूमिका होगी जिसके चलते इन स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *