आज से सोने में सस्ते निवेश का मौका, ऑनलाइन निवेश पर 50 रुपये की छूट
मुंबई- अगर आप भी सोने में निवेश का मन बना रहे हैं तो मौका है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 की अनाउंसमेंट कर दी है। सब्सक्राइबर्स इस स्कीम के तहत 15 सितंबर तक निवेश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 के तहत आरबीआई ने प्राइस 5,923 रुपये प्रति ग्राम तय किया है।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 की दूसरी सीरीज में लोग 11 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से गोल्ड बॉन्ड स्कीम की इस किस्त की सेटलमेंट डेट 20 सितंबर 2023 तय की गई है। इस सरकारी योजना को अब तक लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। इस साल के लिए खोली गई पहली सीरीज को बीते 19 जून 2023 को ओपन किया गया था। इसे 23 जून तक सब्सक्राइब्ड किया गया था।
आरबीआई के मुताबिक, अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 में ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपको इसकी प्राइस पर 50 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे सब्सक्राइबर्स के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की प्राइस 5,873 रुपये प्रति ग्राम होगी। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 की अवधि आठ साल की अवधि के लिए होगी।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कमर्शियल बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CCIL), नामित डाकघरों और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड के जरिए बेचा जाएगा। कोई शख्स एक वित्त वर्ष में कम से कम एक ग्राम और अधिकतम चार किलोग्राम सोने में निवेश कर सकता है। जॉइंट होल्डिंग के मामले में 4 किलोग्राम की निवेश सीमा पहले आवेदक पर ही लागू होगी। वहीं किसी ट्रस्ट के लिए खरीद की अधिकतम सीमा 20 किलो है।
सोने की कीमतों की बात करें तो सोने की कीमतें पहले ही 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आ चुकी हैं। यह 57,500-58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। सॉवरेन गोल्ड बांड स्कीम 2023-24 सीरीज 2 में निवेश पर सब्सक्राइबर्स को 2.50 प्रतिशत का सालाना ब्याज मिलेगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक सरकारी बॉन्ड होता है। यह सरकार की ओर से शुरू की गई एक खास पहल होती है। सरकार की इस योजना के तहत बाजार से कम कीमत पर सोने में निवेश का मौका मिलता है। इसे डीमैट के रूप में परिवर्तित कराया जा सकता है। यदि बॉन्ड पांच ग्राम सोने का है, तो पांच ग्राम सोने की जितनी कीमत होगी, उतनी ही बॉन्ड की कीमत होगी। इसे आरबीआई की तरफ से जारी किया जाता है।