आरआर काबेल का आईपीओ 13 सितंबर से, 1,035 रुपये का रखा है भाव
मुंबई- इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड फिक्स हो गया है। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह आईपीओ करीब 1,964 करोड़ रुपये का है। आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए 12 सितंबर को खुल जाएगा।
इस आईपीओ के तहत कंपनी नए शेयर जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के जरिए भी शेयरों की बिक्री होगी। RR Kabel के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी। इसका प्राइस बैंड 983-1035 रुपये है। निवेशक इसेक 14 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। एंप्लॉयीज के लिए 98 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट है। आईपीओ का आधा हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है।
रिटेल निवेशक 14 शेयरों के लिए कम से कम 14,490 रुपये का निवेश कर सकते हैं और उनका अधिकतम निवेश 182 शेयरों के लिए 1,88,370 रुपये होगा, जबकि 2 लाख से 10 लाख रुपये की निवेश सीमा वाले हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल कम से कम 2,02,860 रुपये का निवेश कर सकते हैं। 196 शेयरों के लिए और अधिकतम निवेश 966 शेयरों के लिए 9,99,810 रुपये होगा।
उपभोक्ता विद्युत उत्पाद निर्माता फ्रेश इश्यू से जुटाई हई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से 136 करोड़ रुपये का लोन चुकाने के लिए करेगा और शेष सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगा। 28 अगस्त तक उस पर 777.3 करोड़ रुपये की उधारी बकाया थी।
आरआर काबेल दो व्यापक सेगमेंट में काम करता है। एक वायर और केबल है, जिसने जून तिमाही से इस सेंगमेंट में 71 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, दूसरा कारोबार एफएमईजी (फास्ट मूविंग इलेक्ट्रिकल गुड्स) का है, जिसमें पंखे, लाइट, स्विच और उपकरण शामिल हैं।