ये हैं सस्ते और छोटे शेयर, लेकिन निवेशकों को मालामाल करने में रहे हैं आगे
मुंबई- बाजार में छोटे और सस्ते शेयरों का भी जलवा रहता है। इन शेयरों में अभी भी तेजी बनी हुई है। इन शेयरों में निवेश करने वालों को 42 हजार फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिला है। यह रिटर्न निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मिला है।
निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाला पहला शेयर द्वारिकेश शूगर का है। इसने निवेशकों को 42 हजार फीसदी से ज्यादा बंपर रिटर्न दिया है। यह रिटर्न निवेशकों को बीते 10 वर्ष की अवधि में मिला है। इसके अलावा उनो मिंडा के शेयर ने 10 साल में निवेशको को 33519.15 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। वहीं डीएसएसएल DSSL के शेयर ने इसी अवधि में निवेशकों को 26149.56 फीसदी का रिटर्न दिया है।
शेयर बाजार में टानला के स्टॉक ने निवेशकों को 10 साल में 22855.29 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इसके अलावा REFEX ने 15240.34 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं एपीएल अपोलो के शेयर ने निवेशकों को 12436.15 फीसदी का रिटर्न दिया है। ओलेक्ट्रा के शेयर ने 12375.79 फीसदी रिटर्न निवेशकों को पिछले 10 वर्ष की अवधि में दिया है। टिप्स इंडस्ट्रीज लि ने 10737.62 फीसदी और नवीन फ्लोराइट के शेयर ने 10184.98 फीसदी का रिटर्न दिया है।