8 रुपये का शेयर अब 1600 के पार, 10 हजार का निवेश 300 करोड़ रुपये  

मुंबई- कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 6 फरवरी, 2003 से अब तक 22,000 फीसदी बढ़ चुका है। यह वह दिन था, जब इसे बैंकिंग लाइसेंस मिला था। उस समय यह बैंकिंग लाइसेंस पाने वाली पहली भारतीय एनबीएफसी कंपनी बनी थी। उस समय बैंक का बाजार पूंजीकरण 947 करोड़ रुपये था। यह अब बढ़कर 3.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है।  

उस समय पूर्ववर्ती कोटक महिंद्रा फाइनेंस का एडजस्टेड शेयर प्राइस 7.99 रुपये था। वहीं, 4 सितंबर 2023 को बैंक शेयर 1762 रुपये पर बंद हुआ है। इस बीच स्टॉक स्प्लिट, डिविडेंड, बोनस और राइट्स ऑफरिंग जैसे कॉरपोरेट एक्शंस भी हुए, जो शेयर प्राइस को प्रभावित करते हैं। कोटक बैंक ने निवेशकों को 4 बार बोनस शेयर दिये हैं।  

अगर आप 1985 में कोटक महिंद्रा बैंक में 10 हजार रुपये का निवेश करते, तो आज आप 300 करोड़ के मालिक होते। उदय कोटक ने कुछ दिन पहले ही बैंक के एमडी और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है। कोटक की खुद की नेटवर्थ 14.5 अरब डॉलर है। इसमें से अधिकांश बैंक में उनकी 26 फीसदी हिस्सेदारी के चलते है। 

कोटक ने एक्स पर लिखा, ‘हम अब एक प्रमुख बैंक और वित्तीय संस्थान हैं, जो विश्वास और पारदर्शिता के मूल सिद्धांतों पर आधारित है। हमने अपने हितधारकों के लिए वैल्यू क्रिएट की है। हम एक लाख डायरेक्ट जॉब्स उपलब्ध करा रहे हैं। साल 1985 में हमारी कंपनी में किया गया 10 हजार रुपये का निवेश आज 300 करोड़ रुपये बन गया है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *