सूचना प्रसारण क्षेत्र में एफडीआई निवेश 231 प्रतिशत बढ़कर 3,745 करोड़
नई दिल्ली। देश के सूचना प्रसारण क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 231 प्रतिशत का भारी उछाल आया है। वित्त वर्ष 2022-23 में प्रिंट सहित इस क्षेत्र में कुल 3,745 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एक साल पहले यह 1,129 करोड़ रुपये था।
उद्योग संवर्द्धन और आतंरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के मुताबिक, जनवरी से मार्च के दौरान कुल 820 करोड़ रुपये का निवेश आया जो एक साल पहले 375 करोड़ रुपये था। हालांकि, दिसंबर तिमाही में आए 1,535 करोड़ रुपये के निवेश की तुलना में यह 47 फीसदी कम है। चौथी तिमाही में फिल्म और विज्ञापन क्षेत्र को कुल 811 करोड़ रुपये मिले थे। इसमें आईपीएल प्रीमियम लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन की मालिक इरेलिया स्पोर्ट्स को 540 करोड़ रुपये मिले थे।