बिहार की इस कंपनी के शेयर ने मचाया धमाल, निवेशक हो गए हैं मालामाल
मुंबई- बिहार की एक कंपनी शेयर बाजार पर धमाल मचा रही है। इस कंपनी के शेयर ने बाजार में इस तरह से रिटर्न दिया है कि कुछ ही साल में उसके कई निवेशक करोड़पति बन गए हैं।
यह कंपनी है आदित्य विजन लिमिटेड। यह कंपनी घरेलू इस्तेमाल के उपकरणों की खुदरा बिक्री करती है. कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सामानों के कई स्टोर चलाती है, जहां आप सभी बड़े ब्रांड के एसी, फ्रिज, टीवी, कूलर आदि खरीद सकते हैं. कंपनी का साइज भी अभी बहुत ज्यादा नहीं है। 2,630 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ उसकी गिनती स्मॉलकैप कंपनियों में की जाती है।
बात आदित्य विजन के शेयरों की करें तो शुक्रवार को भाव में 1.31 फीसदी की गिरावट देखी गई और वह 2,189.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान कंपनी के शेयर के भाव में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई। इस शेयर ने हाल ही में 2,465 रुपये का स्तर छुआ था, जो उसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर पर भी है. अभी शेयर अपने हाई लेवल से नीचे ट्रेड कर रहा है।
इस शेयर के भाव में पिछले 1 महीने के दौरान 36 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वहीं 6 महीने के हिसाब से शेयर 55 फीसदी से ज्यादा के फायदे में ट्रेड कर रहा है। जनवरी से अब तक के आधार पर शेयर के भाव में 42 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने 125 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई है। वहीं 5 साल में इसका भाव 3,300 फीसदी से भी ज्यादा मजबूत हुआ है।
यह शेयर अभी से करीब 3 साल पहले अपने सबसे निचले स्तर पर था। उस समय आदित्य विजन के एक शेयर का भाव महज 18 रुपये रह गया था। उस समय से तुलना करें तो शेयर ने करीब 12000 फीसदी की जबरदस्त छलांग लगाई है. इस हिसाब से देखें तो अगर कोई इन्वेस्टर आदित्य विजन के शेयरों में आज से 3 साल पहले महज 1 लाख रुपये लगाता तो आज वह करोड़पति होता और उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1.21 करोड़ रुपये होती।