भारतीय बाजार का मार्केट कैप पहली बार 292 लाख करोड़ रुपये के पार हुआ
मुंबई- भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण पहली बार 292 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। 14 दिसंबर, 2022 को यह 291.25 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाया था। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में लगातार तेजी और चालू वित्त वर्ष में विदेशी निवेशकों की वापसी से यह हुआ है।
आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सूचकांक गिरावट में कारोबार कर रहा था। लेकिन कारोबार के दौरान दिन में ही पूंजीकरण बढ़कर 292 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। पिछले तीन माह में सेंसेक्स और निफ्टी 10 फीसदी बढ़े हैं और यह अब अपने सार्वकालिक स्तर के करीब हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन माह में निफ्टी मिडकैप में 16 फीसदी और स्मॉलकैप में 17 फीसदी की तेजी आई है। विश्लेषकों के मुताबिक, महंगाई दरों में कमी, अर्थव्यवस्था में दुनिया में सबसे तेज वृद्धि और अन्य सकारात्मक कारणों का सीधा असर बाजार पर दिख रहा है।
गोल्डमैन सैश का अनुमान है कि मार्च तक निफ्टी 20 हजार के आंकड़े को पार कर सकता है। विश्लेषकों का कहना है कि सेंसेक्स और निफ्टी यहां से तेजी में रह सकते हैं। क्योंकि पूरी दुनिया में महंगाई और अर्थव्यवस्था में वृद्धि की रफ्तार भारत की तुलना में कम है। ऐसे में भारतीय बाजार लगातार निवेशकों का पसंदीदा बाजार बने रहेंगे।
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से लेकर अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी बाजार में 66,730 करोड़ रुपये का निवेश किया है। अप्रैल में 11,631 करोड़, मई में 43,838 करोड़ और जून में अब तक 11,261 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इन निवेशकों ने पिछले साल बाजार से 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी। लेकिन इस साल ये जबरदस्त निवेश कर रहे हैं।