अरविंद केजरीवाल के बंगले पर खर्च हुए 44 करोड़ रुपये, 8 लाख का है परदा

मुंबई- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के सुंदरीकरण पर 44 करोड़ 78 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इस ऑपरेशन में यह पता चला है कि सीएम आवास में 8-8 लाख रुपये का एक पर्दा लगाया गया है। सीएम आवास में लगे कुल पर्दों पर एक करोड़ रुपये खर्च हुए। कुल 23 पर्दों का ऑर्डर दिया गया। दिल्ली बीजेपी ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं। 

सीएम केजरीवाल के सरकारी आवास पर जो मार्बल लगा है उसको वियतनाम से मंगाया गया था। इस डियोर पर्ल मार्बल की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये है। इस मार्बल की फिटिंग भी अलग तरीके से कराई जाती है। चैनल पर इस ऑपरेशन को दिखाए जाने के बाद जब समाजसेवी अन्ना हजारे से सवाल किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। 

दिल्ली बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि कोरोना के समय ये (केजरीवाल) अपने घर का रेनोवेशन करवा रहे थे। ये 45 करोड़ रुपये में अपने बंगले को चमका रहे थे। दिल्ली की जनता से इनको कुछ लेना देना नहीं है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि खुद को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर रिनोवेशन के नाम पर जनता के 44.78 करोड़ रुपए बर्बाद कर डाले।  

आप सांसद और पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि जिस घर में केजरीवाल रहते हैं वह 1942 में बना था। घर के अंदर से लेकर बेडरूम तक छत से पानी टपकता था। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने ऑडिट किया। यह बंगला प्राइवेट तो है नहीं। एक सरकारी बंगला है। दूसरे सीएम और पीएम से भी तुलना की जानी चाहिए। सीएम शिवराज के आवास पर चूना रगड़ाई पर 20 करोड़ खर्च हुआ। पीएम मोदी के आवास को बनाया जा रहा है जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ है। यह रकम दोगुनी या इससे अधिक भी हो सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *