अमेजन में बड़े पैमाने पर छंटनी, इस बार 9,000 कर्मचारियों को निकालेगी
मुंबई- ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अगले कुछ हफ्तों में सेकंड राउंड की छंटनी में 9,000 एम्प्लॉइज को नौकरी से निकालने का प्लान बना रही है। अमेजन ने 20 मार्च को इस बात की घोषणा की है। इससे पहले अमेजन बीते कुछ महीनों में 18,000 एम्प्लॉइज की छंटनी कर चुकी है।
अमेजन के CEO एंडी जेसी द्वारा एम्प्लॉइज को भेजे गए मेमो के अनुसार, कंपनी में ज्यादातर नौकरी में कटौती AWS (अमेजन वेब सर्विसेज), पीपल एक्सपीरियंस एंड टेक्नोलॉजी (PXT), एडवरटाइजिंग और ट्विच जैसे डिपार्टमेंट्स में होगी। जेसी ने कहा कि यह बहुत मुश्किल फैसला है, लेकिन कंपनी की लॉन्ग-टर्म सक्सेस के लिए यह जरूरी था। एंडी जेसी ने कहा कि अमेजन कुछ स्ट्रेटेजिक एरियाज में हायरिंग करेगी।
अमेजन का फैसला कंपनी द्वारा पहले राउंड में 18 हजार एम्प्लॉइज की छंटनी करने की अनाउंसमेंट करने के ठीक 2 महीने बाद आया है। नवंबर 2022 में एंडी जेसी ने कहा था कि कंपनी 2023 तक एम्प्लॉइज को निकालना जारी रखेगी। तब कंपनी ने अनाउंसमेंट की थी कि वे डिवाइसेस, बुक्स बिजनेस और पीएक्सटी से कर्मचारियों को निकाल रहे हैं। इसके बाद जेसी ने जनवरी में कहा था कि 18,000 एम्प्लॉइज की छंटनी की जाएगी। जिसमें से ज्यादातर छंटनी अमेजन स्टोर्स और पीएक्सटी डिपार्टमेंट्स से होगी।